
नई दिल्ली: हाल ही में हर्ष गोयनका ने ट्विटर पर एक पोस्ट साझा किया जिसपर उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा कि ‘पता नहीं उसे कैसे जवाब दूँ’। उन्होंने एक तस्वीर साझा किया जिसमें एक महिला उनसे वर्क फ्रॉम ऑफिस को खत्म करने की गुहार लगाती नजर आ रही है। ये तस्वीर पिछले काफी समय से इंटरनेट पर घूम रही है। इस खबर के लिखे जाने तक हर्ष गोयनका के इस ट्वीट पर 5.5 हजार लोगों ने लाइक रिएक्शन दिया है और सैकड़ो लोगों ने इसे रीट्वीट किया है।
खतरे में है शादी
उस तस्वीर में महिला के द्वारा लिखे गए आवेदन का स्क्रीनग्रैब है, महिला ने लिखा, ‘श्रीमान, मैं आपके कर्मचारी मनोज की पत्नी हूं। यह एक विनम्र अपील है कि उन्हें अभी कार्यालय से काम करने की अनुमति दी जाए। उसे कोविड टीके के दोनों डोज लगाए गए हैं । अगर वर्क फ्रॉम होम कुछ समय तक चलता रहा, तो हमारी शादी निश्चित रूप से नहीं चलेगी। वह दिन में दस बार कॉफी पीता है, अलग-अलग कमरों में बैठता है और उन्हें गंदगी में छोड़ देता है, लगातार खाना मांगता है। मैंने उसे काम की कॉल के दौरान भी सोते हुए देखा है। मेरे पास पहले से ही दो बच्चों की देखभाल करने के लिए है। मैं अपने मानसिक स्वास्थ्य को वापस पाने के लिए आपसे वर्क फ्रॉम ऑफिस का समर्थन मांगती हूं’।