IPL 2023 में लखनऊ के हाथों मिली करारी शिकस्त के साथ हैदराबाद का सूरज डूब गया।

लखनऊ के हाथों मिली 7 विकेट से करारी शिकस्त के साथ इस IPL में सनराइजर्स का सूरज डूब गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 182 रन बनाए थे। हेनरिच क्लासेन ने 29 गेंदों में 47 रन और अब्दुल समद ने 25 गेंदों में 37 रन की पारी खेली।
जवाब में लखनऊ ने 19.2 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। युवा प्रेरक मांकड़ ने 45 गेंदों में 64 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, निकोलस पूरन ने 13 गेंदों में ताबड़तोड़ 44* रन बनाए। मार्कस स्टोइनिस ने 25 गेंदों में 40 रन की पारी खेली।
लखनऊ इस जीत के साथ चौथे स्थान पर पहुंच
इस जीत के साथ लखनऊ की टीम 12 मैचों में 6 जीत और 5 हार के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है। उसके 13 अंक हैं। चेन्नई के खिलाफ उसका 1 मैच बारिश में धुल गया था। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के 11 मैचों में 8 ही अंक हैं। अगर वह बाकी बचे 3 मैच जीत भी जाती है, तो भी 14 अंकों से आगे नहीं बढ़ पाएगी।
हैदराबाद ने 11 मैचों में से 4 जीते हैं, जबकि 7 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। लखनऊ के अगले 2 मैच 16 मई को मुंबई के खिलाफ इकाना में और 20 मई को कोलकाता के खिलाफ ईडन गार्डन्स में है। वहीं, हैदराबाद 15 मई को गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी। KKR की टीम खुद तो बाहर हो गई है लेकिन वह LSG का खेल बिगाड़ सकती है।
सनराइजर्स हैदराबाद की ख़राब शुरुआत
पहले खेलते हुए तीसरे ही ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद को पहला झटका लगा। युद्धवीर सिंह चरक ने शॉर्ट बॉल पर अभिषेक शर्मा को विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक के हाथों कैच कराया। वह 5 गेंदों में 7 रन बना सके।
10 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने 3 विकेट गंवाकर 95 रन बना लिए। उस दौरान एडेन मार्करम 13 गेंदों में 22 रन और हेनरिच क्लासेन 3 गेंदों में 6 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। इससे पहले अमित मिश्रा ने अनमोलप्रीत सिंह का कैच अपनी ही गेंद पर लपका था। वह 27 गेंदों में 7 चौके की मदद से 36 रन बनाकर आउट हुए।
हेनरिच क्लासेन और अब्दुल समद की अहम साझेदारी
इसके बाद हेनरिच क्लासेन ने अब्दुल समद के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी निभाई। क्लासेन बड़े शॉट के चक्कर में विकेट गंवा बैठे। वह अर्धशतक से चूक गए और 29 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 47 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें आवेश खान ने 19वें ओवर की अंतिम गेंद पर लॉन्गऑन पर कैच कराया। अब्दुल समद 25 गेंदों में 1 चौके और 4 छक्के की मदद से 37 रन बनाकर नाबाद रहे। भुवनेश्वर कुमार 2 रन बनाकर नाबाद रहे।
लखनऊ की धीमी शुरुआत
183 के लक्ष्य के सामने लखनऊ को चौथे ओवर में 12 के स्कोर पर पहला झटका लगा। फजलहक फारूकी ने काइल मेयर्स को मार्करम के हाथों कैच कराया।
युवा प्रेरक मांकड़ 26 गेंदों में 30 रन और मार्कस स्टोइनिस 13 गेंदों में 12 रन बनाकर क्रीज पर थे। काइल मेयर्स के बाद क्विंटन डिकॉक 19 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हुए। डीकॉक मयंक मारकंडे के नवें ओवर की दूसरी गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में बैकवर्ड पॉइंट फील्डर को एज के तौर पर कैच दे बैठे। यहां से LSG को 42 गेंदों में 94 रन की दरकार थी।
इसके बाद प्रेरक मांकड़ ने 35 गेंदों में आईपीएल के चौथे मैच में ही अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। 17 ओवर के बाद लखनऊ ने 3 विकेट गंवाकर 159 रन बना लिए। यहां से 3 ओवर में लखनऊ को 24 रन की जरूरत थी। निकोलस पूरन 5 गेंदों में 21 रन और प्रेरक मांकड़ 39 गेंदों में 61 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे।
16वें ओवर में मैच पलट गया
दरअसल अभिषेक शर्मा ने 16वें ओवर में 30 रन लुटा दिए और वहीं से मैच पलट गया। पहली 2 गेंदों पर मार्कस स्टोइनिस ने छक्का जड़ा, लेकिन तीसरी गेंद पर बाउंड्री क्लियर करने के प्रयास में लॉन्ग ऑफ पर आउट हो गए। यहां से अंतिम 3 गेंदों पर निकोलस पूरन ने छक्के उड़ा दिए।
टी. नटराजन और भुवनेश्वर कुमार जैसे दिग्गज गेंदबाज भी पूरन और प्रेरक के सामने बेअसर साबित हुए। फजलाह फारूकी के के 20वें ओवर की दूसरी गेंद को फाइन लेग की दिशा में 4 रन के लिए भेजकर निकोलस पूरन ने लखनऊ को जीत दिला दी।
प्रेरक मांकड़ को मैन ऑफ द मैच को चुना गया
45 गेंद पर 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 64* रन बनाने वाले प्रेरक मांकड़ को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। अब लखनऊ सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच 16 मई को खेला जाने वाला मुकाबला वर्चुअल क्वार्टर फाइनल बन गया है। दोनों में जो भी टीम जीत हासिल करेगी, वह प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम की धीमी विकेट पर खेला जाएगा।