अखाड़ों की कहानी?

Share

अक्सर जब हम अखाड़ा शब्द सुनते हैं तो हमें पहलवानी या कुश्ती ज़हन में आती है। लेकिन भारत में इन अखाड़ों से भी विपरीत कुछ अखाड़ें हैं जो धर्म के आधार पर बने हैं। वो अखाड़े जिन्हें साधू-संतों ने आकार दिया है।

शाही सवारी, रथ, घंटा-बाजे, हाथी-घोड़ों की साज-सज्जा, नागा अखाड़ो के करतब, तलवारों और बंदूकों का प्रदर्शन। ये अखाड़े आमतौर से हिंदू धर्म का मठ कहे जाते हैं।