सत्ताधारी दल का नारा तो ‘बेटी बचाओ’ का है, लेकिन काम ‘बेटी रुलाओ’ का है : कांग्रेस

New Delhi : बीएचयू में एक छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार में बीजेपी के स्थानीय नेताओं की कथित संलिप्तता को लेकर कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ताधारी दल का नारा तो ‘बेटी बचाओ’ का है, लेकिन काम ‘बेटी रुलाओ’ का है। महिला कांग्रेस की प्रमुख नेटा डिसूजा ने कहा कि एक तरफ भाजपा कहती है ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ और दूसरी तरफ सच्चाई यह है कि वह महिलाओं के लिए ‘बलात्कारी जनता पार्टी’ बन गई है।
‘चुप्पी’ तोड़ने का किया आग्रह
उत्तर प्रदेश में आईआईटी-बीएचयू परिसर के अंदर एक छात्रा के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किए जाने के दो महीने बाद, पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था और विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि वे तीनों भाजपा के पदाधिकारी हैं। तीनों आरोपियों ने अपने फेसबुक पेज पर भाजपा के आईटी सेल का सदस्य होने का दावा किया था। कांग्रेस मुख्यालय में डिसूजा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ आरोपियों की तस्वीर साझा करते हुये प्रधानमंत्री से इस मुद्दे पर अपनी ‘चुप्पी’ तोड़ने का आग्रह किया।
कांग्रेस नेता ने क्या कहा?
कांग्रेस नेता ने कहा कि दो महीने पहले, काशी हिंदू विश्वविद्यालय में एक छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था। इस घटना के सीसीटीवी फुटेज में तीनों आरोपी साफ नजर आ रहे थे। उनके नाम कुणाल पांडे, अभिषेक चौहान और सक्षम पटेल हैं, ये सभी भाजपा आईटी सेल के पदाधिकारी हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ भाजपा कहती है ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’, और दूसरी तरफ सच्चाई यह है कि भाजपा महिलाओं के लिए ‘बलात्कारी जनता पार्टी’ बन गई है। उनका नारा बेटी बचाओ का है, और काम बेटी रुलाओ का है।
यह भी पढ़ें – रूबी आसिफ खान की श्रीराम में अगाध आस्था, घर में की राम दरबार की स्थापना