देश में Corona की रफ्तार हुई बेकाबू, 24 घंटों में 2,628 नए केस 18 मौतें दर्ज

New Delhi: देश में कोरोना का गिरता हुआ ग्राफ आज अचानक से उछाल पकड़ लिया है। लेकिन गिरते केसों के बीच आज कोरोना की रफ्तार फिर बेकाबू हो गई है। आज बढ़े कोरोना के मामलों ने स्वास्थ्य विभाग को चिंता में डाल दिया है। देश में Corona Cases फिर से बढ़ते ही जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज जारी आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में देश के अंदर कुल 2,628 नए मामलों के साथ 18 लोगों की मौत भी दर्ज की गई है। पिछले कुछ दिनों में कोरोना केसों की बात करें तो कोरोना के मामले लगातार 1000 के पार आते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी के साथ देश में कोरोना के पॉजिटिविटी रेट में 23% तक का उछाल दर्ज किया गया हैं।
कोरोना के ग्राफ में फिर से उछाल
हालांकि पिछले 24 घंटों में कोरोना के एक्टिव केसों में उछाल दर्ज किया गया है। इसके साथ ही मौत के आंकड़ों ने लोगों की चिंता भी बढ़ा दी है। देश में फिलहाल कोरोना के आज तक के आकड़ों की बात करें तो इसके बाद एक्टिव केस मामलों की संख्या 15,414 हो गई है। अब देश में COVID-19 से मरने वालों का आंकड़ा 524,525 पहुंच गया है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 2,167 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए हैं। फिलहाल स्वास्थ्य मंत्रालय इसपर कड़ी निगरानी बनाए रखा हुआ है।
https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1828383
कोरोना टीका के आंकड़े
हेल्थ मिनिस्ट्री की ओर से जारी कोरोना के आकड़ों में साफ देखा जा सकता है की आज Corona Case में तेजी पाई गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत पिछले 24 घंटे में 13,13,687 वैक्सीन लगाई गई हैं। देश में अब तक कुल 1,92,82,03,555 वैक्सीन लगाई जा चुकी है। देश में कोरोना की वैक्सीन लगाने का अभियान तेजी के साथ चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: UP Budget 2022 में काशी की जनता को मिली केई बड़ी सौगात, बाबा के बजट से काशी की गलियों में गूंजा बम-बम