Uttar Pradeshबड़ी ख़बरविदेश

आतंकी पन्नू ने महाकुंभ 2025 को बाधित करने की दी धमकी

Terrorist Pannu Threatened : खालिस्तानी आतंकवादी और प्रतिबंधित संगठन सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर भारत की एकता और अखंडता पर हमला किया है। उसने महाकुंभ 2025 में बाधित करने के उद्देश्य से एक नया अभियान शुरू किया है, जो देश को विभाजित करने के उसके मंसूबों को उजागर करता है। हिंदुत्व के विरोध की आड़ में, पन्नू भारत की एकता, सांस्कृतिक विरासत और परंपराओं के खिलाफ अभियान चला रहा है, जिसकी पूरे देश में कड़ी निंदा हो रही है।

पन्नू ने वीडियो किया जारी

गुरुपतवंत पन्नू ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वह हिंदुत्व की विचारधारा को खत्म करने का आह्वान कर रहा है। इस वीडियो में पन्नू महाकुंभ को बाधित करने के लिए ‘प्रयागराज चलो’ का आह्वान कर रहा है। पन्नू का ‘हिंदुत्ववादी विचारधारा को उखाड़ फेंकने’ का यह अह्वान न केवल खतरनाक है बल्कि उत्तेजक कदम भी है।

बता दें कि महाकुंभ जैसे आध्यात्मिक आयोजन को निशाना बनाकर पन्नू उन समुदायों के बीच नफरत के बीज बोने का प्रयास कर रहा है, जो सदियों से शांतिपूर्वक एकसाथ रहते आए हैं। यह कदम न केवल भारत की एकता और अखंडता के लिए खतरनाक है, बल्कि यह समाज में विभाजन और तनाव को बढ़ावा देने का भी काम कर सकता है।

सिख नेताओं ने कि विभाजनकारी एजेंडे की निंदा

वह अपने ताजा वीडियो में हवाई अड्डों पर खालिस्तान और कश्मीर के झंडे फहराने जैसी भड़काऊ मांगें कर रहा है। हालांकि, अधिकतर भारतीय गुरुपतवंत पन्नू के इस वीडियो को महज ध्यान आकर्षित करने और ड्रामेबाजी का प्रयास मानते हैं। पन्नू, जो खुद को भारतीय सिख समुदाय का प्रतिनिधि बताता है, बार-बार उस समुदाय द्वारा सिरे से खारिज किया गया है। देशभर के सिख नेताओं, विद्वानों और नागरिकों ने उसके विभाजनकारी एजेंडे की कड़ी निंदा की है और इस बात पर जोर दिया है कि पन्नू की विचारधारा सिख धर्म के सिद्धांतों से बिल्कुल विपरीत है। सिख धर्म शांति, समानता और मानवता की सेवा का संदेश देता है, जबकि पन्नू का एजेंडा इन मूल्यों को नुकसान पहुंचाता है।

गुरुपतवंत पन्नू की बार-बार समुदायों को ध्रुवीकृत करने की कोशिशें भारत को अस्थिर करने की एक बड़ी साजिश का हिस्सा मानी जा सकती हैं। हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से भारत को जोड़ने के बेबुनियाद आरोप लगाने से लेकर हिंसा का आह्वान करने तक, खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने बार-बार भारत की एकता को खंडित करने के अपने असली इरादे उजागर किए हैं। हालांकि, दूसरे देशों में बसे भारतीय समुदाय और अंतर्राष्ट्रीय समुदायों ने पन्नू के भारत-विरोधी प्रोपेगेंडा को तवज्जो नहीं दी है और उसकी विभाजनकारी रणनीतियों को नकार दिया है।

यह भी पढ़ें : बीजेपी विधायक ने जताई अपनी हत्या की आशंका, अखिलेश यादव ने कसा तंज, कही ये बात

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

आतंकी पन्नू ने भारत के खिलाफ फिर उगला जहर, महाकुंभ 2025 को बाधित करने का किया आह्वान
https://www.aajtak.in/india/news/story/khalistani-terrorist-gurpatwant-singh-pannu-campaigns-to-disrupt-mahakumbh-2025-ntc-rptc-2137227-2025-01-06

Related Articles

Back to top button