Telangana Election 2023
आगामी 30 नवंबर को तेलंगाना (Telangana Election 2023) में चुनाव होने वाले है। इसे लेकर कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को अपना घोषणापत्र जारी किया है। आपको बता दें कि इस मेनिफेस्टो को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में पेश किया गया है।
कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र
मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में कांग्रेस की ओर से इस मेनिफेस्टो को जारी किया गया है। वहीं इस मेनिफेस्टो के जरिए पार्टी जनता को लुभाने का कार्य करती हुई दिखाई दे रही है। साथ ही जनता को कई योजनाओं और सुविधा देने की बात इसी मेनिफेस्टो के जरिए पार्टी द्वारा की गई है। आइए विस्तार से जानते है कि जीत के बात किन सुविधाओं को जनता तक पहुंचाने का कार्य कांग्रेस पार्टी करने वाली है।
जनता को दी 6 गारंटी
चुनाव आते ही पार्टियां जनता के वोट खिचने के लिए गारंटी और वादे करते अक्सर दिखाई देते है। वहीं एक बार फिर जनता के सामने गारंटी वाला दाव पार्टियों ने खेलना शुरु कर डाला है। आपको बता दें कि इस मेनिफेस्टो को पेश करते हुए अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि जैसे हमने कर्नाटक में 5 गारंटी देकर, वहां की जनता को उसे सौंप दिया. वैसे ही तेलंगाना के लिए भी हमने 6 गारंटी रखी है. जो लोग भगवान राम के नाम पर वोट मांगते हैं, उन्होंने कुछ नहीं किया है. कांग्रेस महिलाओं को बस में फ्री सफर की सुविधा दे रही है. बस में फ्री सफर करके महिलाएं हर दिन मंदिर का दर्शन कर रही हैं।
घोषणापत्र में जनता से किए यह वादे
इस बार के घोषणापत्र में जनता से पार्टी ने कई वादे किए है। जिसमें 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर से लेकर महिलाओँ को फ्री में बस में सफर करने की सुविधा का वादा किया गया है। इसी घोषणापत्र के जरिए कांग्रेस ने लोगों को सत्ता में आने के बाद 200 रुपये यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया है। साथ ही इंदिरम्मा उपहार योजना के तहत हिंदुओं को बेटी की शादी के समय 1,00,000 रुपये और 10 ग्राम सोना सरकार की तरफ से दिया जाएगा. वहीं, अल्पसंख्यकों को उनकी लड़की की शादी के वक्त 160000 रुपये दिए जाएंगे. वहीं उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाली हर लड़की को फ्री स्कूटी देने का वादा भी कांग्रेस ने किया है।
Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar









