संजय सिंह की गिरफ्तारी पर बोले तेजस्वी- डरी हुई है बीजेपी

Tejashwi’s Statement
Tejashwi’s Statement: डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी पर बड़ा बयान दिया है। तेजस्वी प्रसाद यादव ने बुधवार को कहा कि भाजपा के लोग डरे हुए हैं। बुधवार को दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में उपस्थित होने के बाद देर शाम पटना लौटे तेजस्वी प्रसाद यादव ने पटना हवाई अड्डे पर मीडिया से बात की।
‘अच्छे काम करने वाले क्षेत्रीय दलों को तंग कर रही भाजपा’
तेजस्वी ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी के संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। हम यह बताना चाह रहे कि जो क्षेत्रीय दल हैं, जहां भी अच्छा काम कर रहे हैं, वहां भाजपा के लोग तंग कर रहे हैं। कार्रवाई की जा रही है। सच बोलिएगा, मौजूदा सरकार के खिलाफ बोलिएगा, जनता की आवाज को उठाएंगे तो वहां आपको दबाने की कोशिश होगी।
Tejashwi’s Statement: ‘हमने अपना पक्ष रखा, न्यायालय ने हमें बेल दी’
जमानत मिलने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा है। हमने अपना पक्ष रखा और न्यायालय ने हमें बेल दी है। जो काम बिहार में हो रहा है वह देश में नहीं हुआ है। इतनी बड़ी संख्या में लाखों नौकरियों का अवसर दिया जा रहा है।
‘जाति आधारित गणना से खौफ में भाजपा’
उन्होंने कहा कि बिहार ऐसा पहला राज्य है, जहां जाति आधारित गणना हुई है। जाति आधारित गणना से भाजपा के लोग खौफ में हैं। भाजपा के लोगों को उगलते बन रहा है न निगलते। बिहार में जाति आधारित गणना हो गई है और अब भाजपा बैकफुट पर आ गई है।
भाजपा एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही- तेजस्वी
तेजस्वी ने कहा कि भाजपा के लोग राजनीतिक लड़ाई लड़ने में सक्षम नहीं है। इसीलिए एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं। प्रधानमंत्री भाषण देते हैं कि कोई भ्रष्टाचारी मेरे साथ नहीं बैठ सकता और अजीत पवार के साथ बैठकर माला पहनते हैं।
बोले, महिला पहलवान का शोषण करने वाले सांसद पर कार्रवाई क्यों नहीं
उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा, असम के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचारी नहीं थे क्या, महिला पहलवान का शोषण उनके सांसद कर रहे हैं और कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे ये लोग करवाई करेंगे और इन लोगो की विशेष नजर बिहार पर रहेगी।
Tejashwi’s Statement: ‘हमारे डेटा पर भरोसा नहीं तो मोदी जी करवा लें जातीय जनगणना’
तेजस्वी बोले, भाजपा के लोगों का डर की वजह से ये रिएक्शन है। जाति आधारित गणना को लेकर कुछ लोग आपत्ति और स्वागत दोनों कर रहे हैं। मोदी जी को क्यों नहीं बोलते हैं कि भारत सरकार भी जातीय जनगणना करवा ले। अगर हमारे डेटा पर भरोसा नहीं है तो मोदी जी क्यों नहीं करवा लेते हैं। यह लोग जाति आधारित गणना नहीं आम गणना भी नहीं करवा सकते हैं।
रिपोर्टः सुजीत कुमार, ब्यूरोचीफ, बिहार
ये भी पढ़ें: पूर्व सांसद को नीतीश ने दी पुष्पांजलि, जीतनराम मांझी भी रहे उपस्थित