Bihar

सियासी रंग में बदले तेजप्रताप यादव, सपा दफ्तर पहुंचे तो मच गई हलचल

फटाफट पढ़ें

  • तेजप्रताप सपा कार्यालय पहुंचे
  • पीली टोपी में दिखा नया अंदाज
  • राजद से निकाले गए तेजप्रताप
  • तेजस्वी को मिल सकती है चुनौती
  • चुनाव में तय होगी भूमिका

Tej Pratap Yadav : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पटना के पुनाईचक स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय पहुंचे. वहां सपा कार्यकर्ताओं ने तेज प्रताप यादव का स्वागत किया और गुलदस्ता दिया.

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव बीते बुधवार को अचानक पटना के पुनाईचक स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने सपा नेताओं से मुलाकात की, जहां सपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत करते हुए गुलदस्ता भेंट किया. इस पर तेजप्रताप यादव ने मजकिया अंदाज में कहा, अरे ये क्या भाई, एक ही गुलदस्ता सब बारी-बारी से दे रहें हैं? आपको बता दें कि लालू यादव मे अपेन बेटे को पार्टी से बाहर निकाल दिया है. पार्टी से निकाले जाने के बाद तेजप्रताप यादव ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से भी बातचीत की थी, तब अखिलेश यादव ने यह पूछा था कि वह कहां से चुनाव लड़ना चाहते हैं.

पीली टोपी में दिखा नया अंदाज

राजद से निकाले जाने के बाद तेजप्रताप यादव ने पीली टोपी पहनकर सियासी मंच पर नया अंदाज अपनाया है, जो उनके बदले हुए रूख की तरफ इशारा करता है. अब वे अपने भाई तेजस्वी यादव के लिए भी सियासी मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं. हाल ही में उन्होंने राजद नेता भाई वीरेंद्र के व्यवहार पर भी सवाल उठाए थे. हरी टोपी की जगह अब पीली टोपी और बदला हुआ मिजाज तेजप्रताप यादव के नए अवतार को दर्शाता है, जो राजद के लिए नई चुनौतियां खड़ी कर सकता है.

तेजस्वी को मिल सकती है चुनौती

तेजप्रताप अपनी हरकतों और अंदाज के चलते अक्सर सोशल मीडिया में और खबरों में छाए रहते हैं. उनका बोलने का लहजा और व्यवहार उन्हें एक अलग छवि देता है, जो लोगों का ध्यान खींचता है. लेकिन अगर राजनीति की बात करें तो राजद सुप्रीमो लालू यादव ने उस वक्त ही संकेत दे दिया था जब उन्होंने तेजस्वी यादव को उप मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी थी, तभी से तेज प्रताप के तेवरों में बदलाव देखा गया. भले ही तेजस्वी को छोटा भाई और अपना अर्जुन कहते हों लेकिन उन्हें लेकर कई तरह के विवाद सामने आते रहे हैं. इस बार के चुनाव में भी तेज प्रताप की क्या जगह होगी ये तय हो जाएगा.

यह भी पढ़ें : संत सीचेवाल ने कामागाटा मारू को ‘गुरु नानक जहाज़’ के रूप में मान्यता देने की उठाई मांग, 23 जुलाई को राष्ट्रीय दिवस घोषित करने की अपील

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button