WhatsApp का शानदार नया फ़ीचर! जानें एक साथ कितने फ़ोन में चला सकते हैं एक अकाउंट

WhatsApp में एक नया फीचर आ गया है, जिसका यूजर्स को लंबे समय से इंतजार था। मेटा (META) के स्वामित्व वाले मैसेजिंग एप में नया अपडेट आया है। अब एक ही अकाउंट को एक साथ चार डिवाइस पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने खुद इसकी घोषणा की है। WhatsApp ने ‘कम्पेनियन मोड’ फीचर रोलआउट किया है. इसी फीचर की मदद से यूजर्स को मल्टी-डिवाइस का सपोर्ट मिलेगा।
ये भी पढ़ें: महंगाई की मार, अरहर-उरद के दामों में होने वाला है ज़बरदस्त उछाल