
बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बग्गा के खिलाफ मोहाली कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। मोहाली कोर्ट ने पंजाब पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच से तजिंदर पाल सिंह बग्गा को गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने पेश करने का आदेश दिया है।
जानकारी के अनुसार, कोर्ट ने 7 मई को बग्गा के खिलाफ नया गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। मोहाली के न्यायिक मजिस्ट्रेट ने गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुए पंजाब पुलिस से बग्गा को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश करने के लिए कहा है।

बताया जा रहा है कि बग्गा के खिलाफ साहिबजादा अजीत सिंह नगर के क्रिमिनल कोर्ट के न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत ने अरेस्ट वारंट जारी किया है। बग्गा के खिलाफ पंजाब पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आईपीसी की धारा 153 A, 505, 505 (2) और 506 के तहत केस दर्ज किया था। कोर्ट ने इसी मामले में वारंट जारी किया है और बग्गा को कोर्ट में पेश करने को कहा है।
मोहाली कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद बग्गा पर अब गिरफ्तारी की तलवार लटकने लगी है। पंजाब पुलिस किसी भी समय बग्गा की गिरफ्तारी कर सकती है। बता दें कि एक दिन पहले ही बग्गा को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे का काम रुका, कोर्ट कमिश्नर को अंदर जाने से रोका