
Taj Mahal : भारत की विश्वप्रसिद्ध धरोहर ताजमहल को RDX से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी एक ईमेल के ज़रिए 24 मई को आगरा की पर्यटन पुलिस को भेजी गई, जिससे हड़कंप मच गया। ईमेल की लोकेशन ट्रेस कर सुरक्षा एजेंसियों ने पाया कि यह मेल केरल से भेजा गया था। इसके बाद पूरे परिसर को हाई अलर्ट पर रखा गया।
ताजमहल की सुरक्षा में तैनात पुलिस, सीआईएसएफ और बम निरोधक दस्ता तत्काल सक्रिय हो गया। तीन घंटे तक चले सघन तलाशी अभियान में ताजमहल के येलो जोन और रेड जोन (500 मीटर दायरा) की पूरी तरह जांच की गई।
पर्यटकों को नहीं किया गया परेशान
इस तलाशी अभियान के दौरान ताजमहल में मौजूद पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी गई। चेकिंग का काम बेहद संयम और सतर्कता से किया गया ताकि पैनिक की स्थिति न बने। हजारों की संख्या में देश-विदेश से आए पर्यटक ताज दीदार करते रहे।
एसीपी ने दी जानकारी
ताजमहल में RDX, IED होने की मेल से मिली धमकी के मामले पर एसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद ने कहा कि पर्यटन पुलिस 24 मई को मेल मिला था जिसके बाद ताजमहल के येलो और रेड जॉन की जांच की गई। ताज सुरक्षा पुलिस, सीआईएसएफ, बॉम्ब डिफ्यूज स्कोड को जांच में लगाया गया। इस मामले में केरल पुलिस की मदद ली जा रही है। आगरा के थाना साइबर सेल में मुकदमा दर्ज किया गया है, मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें : हमें टीम इंडिया की तरह मिलकर काम करना चाहिए…’ नीति आयोग की बैठक में बोले पीएम मोदी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप