कर्नल सोफिया पर टिप्पणी करने वाले मंत्री विजय शाह को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार

Punjab News :

कर्नल सोफिया पर टिप्पणी करने वाले मंत्री विजय शाह को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार

Share

Supreme Court : कर्नल सोफिया पर टिप्पणी करने वाले मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उन्हें पता होना चाहिए कि वह क्या बोल रहे हैं. दूसरी तरफ विजय शाह ने हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कराई है. जिसमें दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की गई है. वहीं 16 मई को कोर्ट इस मामले में सुनवाई करेगा. सुनवाई करते हुए शाह की ओर से पेश वकील ने बताया कि मेरे बयान को गलत समझा गया. जिसके लिए हम माफी भी मांग चुके हैं.

मंत्री के खिलाफ मानपुर थाने में मामला दर्ज

फटकार लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आप मंत्री है, संवैधानिक पद पर तैनात हैं सोच समझ कर बोलना चाहिए. जिसके बाद याचिकककर्ता के वकील ने कहा कि आदेश देने से पहले हाई कोर्ट ने उनका पक्ष नहीं सुना. मंत्री विजय शाह के बयान के बाद हाईकोर्ट एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया. जिसके फौरन बाद मंत्री के खिलाफ इंदौर पुलिस ने मानपुर थाने में बीएनएस की धारा 152, 196 (1) (ख), 197 (1) (ग) के आधार पर मामला दर्ज किया है.

माफी मांगते हुए पोस्ट किया वीडिया

हालांकि विजय शाह ने इस मामले में माफी मांग चुके हैं. जिसका उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें शाह ने बताया कि मैं विजय शाह हाल ही में दिए गए मेरे बयान से जो समाज की भावनाएं आहत हुई है, उसके लिए मैं दिल से शर्मिंदा हूं., दुःखी हूं, जिसके लिए मै माफी चाहता हूं. हमारे देश की बहन सोफिया कुरैशी ने राष्ट्र धर्म निभाते हुए समाज और जाति से ऊपर उठकर यह काम किया है.

कौन हैं कर्नल सोफिया कुरैशी?

बता दें कि सोफिया कुरैशी भारतीय सेना के सिग्नल कोर की एक अधिकारी हैं और वह अधिकारियों में से एक हैं, जिनकी उपलब्धियों को सुप्रीम कोर्ट ने 2020 के ऐतिहासिक फैसले में सेना के लैंगिक समानता पर जिक्र किया था. जिसके बाद महिलाओं को कमांड नियुक्तियों देने के खिलाफ तर्कों को खारिज कर दिया और 11 महिला अधिकारियों की उपलब्धियों को स्वीकार किया था. इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि भारतीय सेना की महिला अधिकारियों ने सेना के गौरव को बढ़ाया है.

यह भी पढ़ें : भारत सरकार ने मीडिया को जारी की एडवाइजरी, कहा- एयर रेड सायरन का उपयोग बंद करें

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें