रिएलिटी शो बिग बॉस के सुंबुल तौकीर खान ‘इमली’ अब बनेंगी ‘IAS अफसर’

Share

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान ने ‘इमली’ के जरिए लोगों के दिल में एक खास जगह बना ली थी..उसके बाद वो रिएलिटी शो बिग बॉस में नज़र आईं थीं।

हाल ही में सुंबुल तौकीर खान को सोनी टीवी का शो ऑफर हुआ है, जिसमें वह बतौर काव्या नजर आएंगी। अपने पिछले शो में जहां सुंबुल तौकीर खान को नौकरानी का रोल निभाना पड़ा था तो वहीं इस शो में वह आईएएस ऑफिसर बनकर लोगों को प्रेरित करती दिखाई देंगी।

सुंबुल के नए शो से जुड़ा लुक भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। सुंबुल तौकीर खान के नए शो का नाम ‘काव्या: एक जज्बा एक जुनून’ होगा। सुंबुल तौकीर खान का नया शो सोनी टीवी से टीना दत्ता और जय भानुशाली के ‘हम’ की टीआरपी गिरा सकता है।

हालांकि सुंबुल तौकीर खान के नए शो की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। सुंबुल तौकीर खान हाल में एक म्यूजिक वीडियो में नजर आईं। जिसे लेकर वह सोशल मीडिया पर छाई हुई है।