सुल्तानपुर : ज्वेलरी शॉप में पांच करोड़ की डकैती, अखिलेश बोले… ‘भाजपा राज ‘भ्रष्टाचार-अपराध’ की जुगलबंदी’

Sultanpur News : यूपी के सुल्तानपुर में डकैतों ने पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है. यहां छह नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के दम पर एक दुकान में डकैती की वारदात को अंजाम दिया है. बताया गया कि बदमाशों ने इस ज्वेलरी शॉप में पांच करोड़ का डाका डाला है. घटना के बाद से पुलिस प्रशासन में हड़कंप और व्यापारियों में आक्रोश है. पुलिस बदमाशों की तलाश में है. इस मुद्दे पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी प्रदेश सरकार और कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा किया है.
सुल्तानपुर में कानून व्यवस्था पर बड़ा सवालिया निशान लग गया है। बुधवार दिन दहाड़े असलहे की नोक पर 5 बदमाशों ने मिलकर एक सर्राफा कारोबारी की दुकान में डकैती डाली है।
दिन दहाड़े लूट से हड़कंप
बदमाश बैग में जेवरात भर कर ले उड़े। शहर के अंदर दिन दहाड़े लूट से हड़कंप मच गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। बता दें कि ग्यारह दिन पूर्व में शहर के अंदर जल निगम में एक्सीईएन की दिनदहाड़े हत्या और अब करोड़ों की लूट ने सुल्तानपुर पुलिस की पुलिसिंग पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
असलहे के दम पर दुकान में डकैती
भारत सोनी सर्राफा की शॉप कोतवाली नगर के मेजरगंज के पास है। इसे भी जिले की प्रतिष्ठित दुकान माना जाता है। आज दोपहर करीब 12:30 बजे के आसपास बाइक सवार 5 बदमाश दुकान पर आए। प्रत्यक्षदर्शीयों की मानें तो बदमाशो ने दुकान में घुसते ही असलहा निकाला और मालिक व स्टॉफ पर असलहा तान दिया। इस बीच बदमाशों ने गाली गलौज की और फिर असलहे के दम पर दुकान में डकैती डाली।
दुकान मालिक सदमे में
इस लूट से दुकान मालिक भरत सोनी सदमे में हैं। जैसे ही सर्राफा व्यापारी के यहां लूट की ख़बर शहर में फैली. सर्राफा व्यापारी अपनी-अपनी दुकान छोड़कर घटना स्थल पर पहुंच गए। यहां काफी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर सीओ सिटी शिवम मिश्रा, एएसपी अरुण चंद्र, एसपी सोमेन वर्मा व नगर कोतवाल एके द्विवेदी मौके पर पहुंचे। सोना कारोबारी के स्टॉफ से पूछताछ चल रही है। एसपी ने क्राइम ब्राँच समेत 6 टीम को फिलहाल वर्क आउट में लगाया है।
शासन-प्रशासन बस नेम प्लेट पर लिखे पदनाम तक ही सीमित : अखिलेश यादव
वहीं डकैती की इस घटना पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिह्न लगाया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट किया कि सुल्तानपुर के भीड़भाड़ वाले इलाक़े चौक घंटाघर में दिनदहाड़े सुनार की दुकान पर हथियार के बल पर डकैती में 5 करोड़ रूपये की बेख़ौफ़ लूट दर्शाती है कि भाजपा राज में किसका अमृतकाल चल रहा है। भाजपा आपसी लड़ाई में इतनी उलझ गयी है कि शासन-प्रशासन बस नेम प्लेट पर लिखे पदनाम तक ही सीमित हो गया है। भाजपा राज ‘भ्रष्टाचार-अपराध’ की जुगलबंदी बनकर रह गया है।
रिपोर्टः बृजेश श्रीवास्तव, संवाददाता, सुल्तानपुर, उत्तरप्रदेश
यह भी पढ़ें : लालजीत सिंह भुल्लर ने राज्य में परिवहन प्रशासन में और सुधार लाने पर दिया जोर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप