LPG सिलेंडर पर मिलेगी 200 रुपए की सब्सिडी, स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- ‘झूठी वाहवाही लूटने की कोशिश’

रक्षाबंधन के त्यौहार से पहले केंद्र की मोदी सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों पर बड़ी राहत दी है। केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) की कीमतों में 200 रुपए की कटौती की घोषित की है। सरकार के इस फैसले पर समाजवादी पार्टी के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने कटाक्ष किया है।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि पहले गैस सिलेंडर की कीमत 300 से बढ़ाकर 1100 के पार किया और अब रक्षाबंधन की दुहाई देकर 200 घटाकर जनता की आंख में धूल झोककर, भाजपा सरकार झूठी वाहवाही लूटने की कोशिश कर रही हैं। जनता है, सब जानती है “रक्षाबंधन तो बहाना है” सच तो यह है, “चुनावी डर अब सता रहा है।”
यहां देखिए नई कीमतें
बता दें कि दिल्ली में नई कीमत 903 रुपए (पहले 1103 रुपए), भोपाल में 908 रुपए, और जयपुर में 906 रुपए हो गई है। यह नई कीमतें 30 अगस्त को, रक्षाबंधन के दिन से लागू की जाएंगी।
अनुराग ठाकुर ने दी जानकारी
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई। मीटिंग के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ओनम और रक्षाबंधन के पर्व पर 200 रुपए सिलेंडर के दाम कम किए जाने का फैसला लिया गया है। ये सभी लोगों के लिए है। बहनों के लिए बहुत बड़ी सौगात है। अब उज्जवला योजना के तहत आने वालों को 400 रुपए की सब्सिडी मिलेगी। 33 करोड़ लोगों के पास गैस सिलेंडर के कनेक्शन हैं। वहीं 75 लाख नए कनेक्शन दिए जाएंगे।