Advertisement

Uttar Pradesh Nikay Chunav: लखनऊ में 31 लाख से अधिक मतदाता शहर की सरकार के भाग्य का करेंगे फैसला

Share
Advertisement

Uttar Pradesh Nikay Chunav: उत्तर प्रदेश के शहर लखनऊ की सरकार के भाग्य का आज फैसला होगा। ये फैसला लिखेंगे 31 लाख से अधिक मतदाता। आपके एक-एक वोट से तय होगा शहर में सरकार कैसी होगी। किसकी होगी। लखनवी अपना फैसला लिखने को बेकरार हैं। उम्मीद है कम मतदान प्रतिशत का दाग भी धुल जाएगा। ऐसा इसलिए भी जरूरी है कि 2017 में केवल 38 फीसदी मतदान लखनऊ नगर निगम के लिए हुआ। इस बार अधिक से अधिक मतदान कर रिकॉर्ड बनाना है।

Advertisement

लखनऊ में 770 मतदान केंद्रों पर 2729 मतदान बूथों पर निकाय चुनाव कराए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम सूर्यपाल गंगवार का कहना है कि पिछले निकाय चुनावों में यह देखने में आया है कि करीब 60 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग ही नहीं किया। इस बार अधिक से अधिक मतदान हो, इसे सुनिश्चित करना है। लोगों को मतदान करने के अधिकार में सुगमता रहे, इसके लिए मतदान बूथों पर हर संभव सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं।

लखनऊ नगर निगम में मतदान
2007 में मतदान – 44.70 फीसदी
2012 में मतदान – 34.10 फीसदी
2017 में मतदान – 38.60 फीसदी
आपका वोट इसलिए अहम
माना 100 मतदाता हैं। माना इनमें 38 फीसदी वोट देते हैं। ये वोट अगर तीन प्रत्याशियों में बंटे तो 50 प्रतिशत वोट शेयर हासिल करने वाले प्रत्याशी के पक्ष में भी 19 वोट आएंगे। यानी जीतने वाले को 81 प्रतिशत मतदाताओं का समर्थन नहीं मिला। ऐसे में आप विकास के लिए कैसे जीते प्रत्याशी पर दबाव बना पाएंगे।

जानकारियां आपके काम की…

मतदान के लिए जाने से पहले सप्लीमेंटरी वोटर लिस्ट देख लें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता का कहना है कि निकाय चुनाव के लिए बनी मतदाता सूची को लखनऊ जिले की वेबसाइट lucknow.nic.in पर अपलोड किया गया है। यहां वार्डवार मतदाता सूची देखी जा सकती है। जिन मतदाताओं ने नए नाम जुड़वाए हैं, अगर वोटर लिस्ट में उनको अपना नाम नहीं मिले तो वे सप्लीमेंटरी वोटर लिस्ट को भी जरूर देख लें।

मेयर पार्षद के लिए ईवीएम तो नगर पंचायतों में मतपत्र

मेयर और पार्षद के लिए ईवीएम से मतदान होगा। मेयर के लिए नीला और पार्षद के लिए गुलाबी मतपत्र ईवीएम में लगाया जाएगा। वहीं, 10 नगर पंचायतों में चुनाव मतपत्र से होंगे। चेयरमैन के लिए सफेद और वार्ड मेंबर के लिए गुलाबी मतपत्र होंगे।

ये भी पढ़ें: UP Nikay Chunav: यूपी के 37 जिलों में पहले चरण की वोटिंग शुरू, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *