Advertisement

UP Nikay Chunav: यूपी के 37 जिलों में पहले चरण की वोटिंग शुरू, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग शुरू हो गई है। आपको बता दें कि पहले चरण के लिए आज यानी गुरूवार (4 मई) को मतदान किया जा रहा है। निकाय चुनाव 2023 के लिए पहले चरण की वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरु हो गई है। पहले चरण के मतदान में उत्तर प्रदेश के 37 जिलों में वोटिंग हो रही है। बता दें कि पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

Advertisement

इन जिलों में पहले चरण का मतदान

सहारनपुर मंडल के शामली, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर
मुरादाबाद मंडल के बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर और सम्भल
आगरा मंडल में आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा और मैनपुरी
झांसी मंडल में झांसी, जालौन और ललितपुर
प्रयागराज मंडल में कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर और प्रतापगढ़
लखनऊ मंडल के उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर और लखीमपुर खीरी
देवीपाटन मंडल के गोंडा, बहराइट, बलरामपुर और श्रावस्ती
गोरखपुर मंडल के गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज और कुशीनगर
वाराणसी मंडल के गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली और जौनपुर

यूपी में नगर निकाय के 14,684 पदों पर चुनाव होना है 17 महापौर और 1420 पार्षद पद के चुनाव ईवीएम मशीन से होंगे। नगर निकाय और नगर पंचायत के चुनाव बैलट पेपर से होने हैं। नगर पालिका परिषद के 199 अध्यक्ष और 5327 सदस्यों का बैलट पेपर से वोट डाले जाएंगे। इसके अलावा 544 नगर पंचायत अध्यक्ष, 7178 सदस्यों का चुनाव भी मतपत्रों से होगा।

ये भी पढ़ें: Ramcharitmanas Controversy: स्वामी प्रसाद मौर्या के खिलाफ यूपी पुलिस ने दायर की चार्जशीट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *