UP Election Bypoll: अब इन दो सीटों पर होगा उपचुनाव, भाजपा-सपा तैयारी में लगी

उत्तर प्रदेश की दो सीटों पर उपचुनाव की घोषणा हो गई है. रामपुर की स्वार और मिर्जापुर की छानबे सीट पर 10 मई को उपचुनाव होगा. स्वार सीट से सपा के टिकट पर अब्दुल्ला आजम चुनाव जीते थे. इस साल उनकी विधायकी निरस्त हो गई. इसके बाद से ये सीट खाली हो गई थी. वहीं, मीरजापुर की छानबे सीट से विधायक राहुल कौल चुनाव जीते थे. उनके निधन के बाद से ये सीट भी खाली हो गई थी.
ये भी पढ़ें: नए भारत के नए उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए उद्यमियों का बढ़ा विश्वास: नन्द गोपाल गुप्ता “नंदी”