तेज रफ्तार ने कुचलीं तीन जिंदगी, किसी से पिता तो किसी से मां छिनी

Tragic Accident in Gopalganj

Tragic Accident in Gopalganj

Share

Tragic Accident in Gopalganj: गोपालगंज में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां तेज रफ्तार अज्ञात वाहन(Unknown Vehicle) की चपेट में आने से तीन लोगों की जीवन लीला समाप्त हो गई। मरने वालों में दो महिला और एक पुरुष शामिल है। घटना एनएच 27 पर घटी।

Tragic Accident in Gopalganj: एनएच-27 पर आए ट्रक की चपेट में

बताया जाता है कि माझा थाना इलाके के पथरा एनएच-27 पर दो महिला सहित एक पुरुष सड़क को पार कर रहे थे। इसी बीच तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात ट्रक(Truck) ने तीनों को रौद दिया। घटनास्थल पर ही एक महिला सहित पुरुष की मौत हो गई। मृत लोगों में स्थनीय थाना के पथरा गांव निवासी लक्ष्मी मांझी की पत्नी सावित्री देवी(40) और दिनानाथ ठाकुर शामिल हैं। वहीं पोंगा मांझी की पत्नी प्रमिला देवी ने गोपालगंज सदर अस्पताल(Hospital) में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

Tragic Accident in Gopalganj: सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस

सूचना मिलते ही मांझागढ़ थाने की पुलिस सब इंस्पेक्टर ललित कुमार ललन अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Tragic Accident in Gopalganj:  कर रहे थे शादी की तैयारी

घटना से परिवारीजनों में कोहराम है। गांव में मातम छाया हुआ है। दिनांनाथ ठाकुर के तीन पुत्र बीरेंद्र ठाकुर ,योगेंद्र ठाकुर, हरीश ठाकुर, पुत्री अंजली कुमारी सहित तीन पुत्री हैं। जिसमें दो पुत्र और दो पुत्री की शादी हो चुकी है। वह अपने एक पुत्र और पुत्री की शादी की तैयारी में लगे हुए थे। वहीं मृतका सावित्री देवी की पुत्री सजनी कुमारी(10) और पुत्र ऋषभ कुमार(8) के सिर से मां का साया उठ गया।

मां की मृत्यु से बच्चे हो गए अनाथ

पोंगा मांझी की पत्नी प्रमिला देवी दो पुत्री शिवानी कुमारी, सिया कुमारी और एक पुत्र सत्यम कुमार है। प्रमिला की मौत से तीनों बच्चे अनाथ हो चुके हैं। वहीं बताया गया कि पति की मृत्यु पहले ही सड़क हादसे में हो चुकी है।

रिपोर्ट: प्रदीप, संवाददाता, गोपालगंज, बिहार

ये भी पढ़ें: पुलिस की छुट्टी कैंसिल, त्योहारों के मद्देनजर लिया गया फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *