Rajasthanराज्य

Sukhdev Singh Gogamedi Case: ऐसे पहुंची हत्यारों तक पुलिस, प्रेस कॉन्फ्रेंस में किए बड़े खुलासे!

Sukhdev Singh Gogamedi Case:

राजस्थान पुलिस श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी(Sukhdev Singh Gogamedi Case) हत्याकांड में दो शूटर्स और उनके मददगारों और वारदात की जिम्मेदारी लेने वाले को गिरफ्तार कर चुकी है। अब तक इस छानबीन में पुलिस ने इन 5 दिनों में क्या कुछ किया इस बात की जानकारी साझा की है।

पुलिस को मिली बड़ी सफलता

10 दिसंबर रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबंधित करते हुए पुलिस कमिश्नर बीजू जोसेफ जॉर्ज ने कहा कि इस मामले में कुल 8 लोग और शामिल हो सकते हैं, जिन्हें पुलिस जल्द ही धर-दबोचेगी। इस मामले में पुलिस कमिश्नर ने जानकारी देते हुए कहा कि इस मामले की तह तक जाने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाली है पुलिस। वहीं आरोपियों को पकड़ने के लिए ना सिर्फ राजस्थान में बल्कि पड़ोसी राज्य हरियाणा के हिसार और गुरुग्राम को मिलाकर 500 से ज्यादा जगह के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें आखिर बदमाशों को काबू करने में कामयाब होते हुए बड़ी सफलता हासिल की है।

चुनौती से कम नहीं था हत्यारों को पकड़ना

इस हत्या मामले में कमिश्नर ने बताया कि सुखदेव सिंह के हत्या के बाद इस मामले में आरोपी को पकड़ना किसी भी चुनौती से कम नहीं था। इस मामले की जांच के लिए  गठित SIT और साइबर सेल ने तकनीकी सबूत के जरिए बदमाशों की तलाश शुरू की तो 6 से 8 घंटे में डीडवाना पहुंचकर इन्हें पनाह देने वाले की जानकारी जुटाई गई।

इसी जानकारी में उन्होनें आगे बताया कि हरियाणा पुलिस की मदद से पुलिस ने  9 दिसंबर को दो शूटर्स और लोजिस्टिक सपॉर्ट देने वालों को पकड़ लिया था। इसी दौरान पूछताछ में बदमाशों ने खुलासा किया कि वो पहले ट्रेन से हिसार और वहां से उधम सिंह के साथ मनाली पहुंचे. वहां से मंडी और एक दिन बाद मंडी से तीनों लोग चंडीगढ़ आए तो पीछा कर रही पुलिस ने एक होटल से इन्हें धर-दबोचा गया।

पुलिस कर रही कार्रवाई

बता दें कि इस मामले की कार्रवाई में लगातार पुलिस प्रशासन जुटी हुई है। कमिश्नर बीजू जोसेफ जॉर्ज ने कहा कि फिलहाल, मामले की तह तक जाने की दिशा में कार्रवाई जारी है. उन्होंने बताया कि मामले को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के हवाले करने से पहले तमाम गिरफ्तारियां और खुलासे कर लिए जाएंगे। इसी मामले में अन्य और भी शूटर्स के होने की जानकारी पुलिस के जरिए सामने आई है।

यह भी पढ़े:https://hindikhabar.com/state/west-bengal-funds-issue-mamata-banerjee-attacks-on-bjp-for-bengal-funds-news-in-hindi/

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Related Articles

Back to top button