Sambhal: ड्यूटी के दौरान होमगॉर्ड को आया हार्ट अटैक, इलाज के दौरान मौत

संभल(Sambhal) जिले में ड्यूटी पर तैनात एक होमगार्ड की मौत हो गई। परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सक ने होमगार्ड को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने होमगार्ड के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। परिजनों के मुताबिक होमगार्ड के अचानक सीने में दर्द के चलते मौत हुई है। मौत का कारण हार्टअटैक बताया जा रहा है।
ये है पूरा मामला
ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड की मौत का पूरा मामला धनारी थाने का है। जहां गुन्नौर निवासी हरिशंकर धनारी थाने में तैनात हैं। गुरुवार को होली के जुलूस में उनकी ड्यूटी लगाई गई थी। बताते हैं कि जुलूस में ड्यूटी के दौरान अचानक उनके सीने में तेजी से दर्द उठा, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई। ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड की अचानक हालत बिगड़ने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में परिजनों को सूचना दी गई। परिजन मौके पर पहुंचे जहां से होमगार्ड को बहजोई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। चिकित्सक ने होमगार्ड को मृत घोषित कर दिया।
वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक के पुत्र विपिन ने बताया कि उनके पिता धनारी थाने में तैनात थे। जहां आज जुलूस के दौरान अचानक उनके सीने में दर्द हुआ और उनकी मौत हो गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहजोई में तैनात चिकित्सक ने बताया कि निजी एंबुलेंस से होमगार्ड को लाया गया था जो मृत अवस्था में थे। परिजनों ने सीने में दर्द बताया था संभवत हार्टअटैक से उनकी मौत हुई होगी हालांकि इस बात की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही की जाएगी कि होमगार्ड की मृत्यु किस कारण से हुई है।
बहरहाल होमगार्ड की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। गौरतलब हो कि हरिशंकर के परिवार में 1 दिन पूर्व होली की खुशियां हर्षोल्लास के साथ मनाई गई थी लेकिन होली के ठीक अगले दिन उनके परिवार में होली की खुशियां पूरी तरह से छूमंतर हो गई। हरिशंकर की मौत के बाद उनके परिवार में मातम छाया हुआ है।
संभल से अरुण कुमार की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें: Sambhal: हैंडीक्राफ्ट कारखाने में भीषण अग्निकांड, आधा दर्जन मजदुर आग में झुलसे