Advertisement

पटना पहुंचे राकेश टिकैत बोले, किसानों को मिले एमएसपी का लाभ

Rakesh Tikait in Bihar

Rakesh Tikait in Bihar

Share
Advertisement

Rakesh Tikait in Bihar: भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत बिहार के पटना पहुंचे। यहां उन्होंने किसान हित की बात कही। उन्होंने कहा कि किसानों को एमएसपी का लाभ मिलना चाहिए। इसके लिए एक कानून होना चाहिए।

Advertisement

Rakesh Tikait in Bihar:  ‘बिहार में एमएसपी से नीचे बिक रहा धान’

राकेश टिकैत ने कहा कि बिहार में एमएसपी से नीचे धान की बिक्री हो रही है। एक कानून आना चाहिए कि एसपी के नीचे धान की बिक्री न हो। हजारों ट्रक धन यहां से भभुआ जाता है। किसान जो खेत में अनाज पैदा कर रहा है उसको नुकसान है। यहां पर किसान को एसपी नहीं मिल रही है।

Rakesh Tikait in Bihar:  ‘यूपी, हरियाणा और पंजाब में एमएसपी पर बिक रहा धान’

800 से लेकर ₹1200 तक धान की बिक्री हो रही है। जबकि यही धान यूपी के कई जिलों, हरियाणा और पंजाब में एमएसपी में बिकता है। इससे दोनों जगह के किसानों को नुकसान है।

Rakesh Tikait in Bihar: बोले- देश में बने एमएसपी गांरटी कानून

उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि एमएसपी गारंटी कानून देश में होना चाहिए। बिहार के सीएम से हमारी मांग है कि सरकार इस पर सोचे। इससे बिहार के किसानों को फायदा मिलेगा।

किसान आंदोलन से आए थे सुर्खियों में

किसान नेता राकेश टिकैत दिल्ली-यूपी बार्डर पर आंदोलन को लेकर सुर्खियों में आए थे। तब से अब तक वह किसानों के हित में तमाम मुद्दे उठाते रहते हैं। उनके आंदोलन में हजारों की संख्या में किसान जुटे थे।

रिपोर्टः सुजीत कुमार, ब्यूरोचीफ बिहार

ये भी पढ़ें: मेरी बात से किसी को कष्ट होता है तो मैं क्षमा प्रार्थी हूं-गोपाल मंडल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें