शिवपाल यादव ने बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप, डीएम नहीं करेंगे कार्रवाई तो जाएंगे चुनाव आयोग के पास

Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव ने आज भाजपा समर्थित कुछ अधिकारियो की डीएम से शिकायत की। शिवपाल यादव ने अधिकारियों पर जिला पंचायत सदस्य और वार्ड मेंबर्स पर दबाव डालने का आरोप लगाया है। उन्होने कहा कि भाजपा समर्थित अधिकारियों पर यदि डीएम ने कार्यवाही नही की तो मुझे चुनाव आयोग में शिकायत करनी पड़ेगी।
Lok Sabha Election 2024: चुनाव लड़ने के सवाल पर शिवपाल सिंह यादव से कहा कि 15 अप्रैल को नामांकन होगा, चाहे हम लड़ें या आदित्य कुल मिलाकर समाजवादी पार्टी ही चुनाव लड़ेगी। पत्रकारों के द्वारा भाजपा की सांसद डॉ० संघमित्रा मौर्य के बारे में पूछे गए सवाल पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा मुझे पूरा भरोसा है वह इस चुनाव में मेरा साथ देंगी।
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि भाजपा महिलाओं का सम्मान नहीं करती है, आप लोग सब समझते हो कितना झूठ बोलते हैं ये लोग। उन्होने कहा कि भाजपा कई बार सत्ता में आई और गई अबकी बार फिर उनका वही होने वाला है।
यह भी पढ़ें: Maharashtra: अहमदनगर में बड़ा हादसा, बिल्ली को बचाने के लिए बायोगैस चेंबर में कूदे लोग, पांच की मौत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप