Advertisement

बारिश के चलते मकान की छत गिरी, तीन लोग गंभीर घायल

House Roof collapsed

House Roof collapsed

Share
Advertisement

House Roof collapsed: बिहार में कई जगहों पर हो रही बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। दूसरी ओर पुराने और कच्चे मकान में रह रहे लोगों के लिए यह आफत का सबब बन गई है। ऐसा ही एक मामला नालंदा से सामने आया है। जहां एक मकान की छत गिर गई। इस हादसे में मलबे में दबकर तीन लोग जख्मी हो गए।

Advertisement

House Roof collapsed: मई फरीदा पंचायत के कमरपुर गांव की घटना

पिछले दिनों जिले में रुक रुक कर हो रही बारिश के रहुई प्रखंड के मई फरीदा पंचायत के कमरपुर गांव में एक कच्चे मकान की छत गिर गई। हादसे में छत के मलबे में तीन लोग दब गए। ग्रामीणों ने मलबे में दबे तीनों लोगों को बाहर निकाला है।

House Roof collapsed: दादा-दादी और नातिन को आईं चोटें

घटना के संबंध में पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कुमार ने बताया की कमरपुर गांव निवासी ईश्वर बिंद अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अपने घर में थे। तभी घर की छत बारिश के कारण गिर गई। इससे मलबे में दबकर ईश्वर बिंद, उनकी पत्नी चिंता देवी और नातिन पूजा कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

ग्रामीणों ने कहा प्रशासन से नहीं मिली मदद

ग्रामीणों ने मलबे में दबे तीनों को बाहर निकाला। उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जख्मी लोगों की हालत गंभीर है। ग्रामीणों का कहना है कि मकान जर्जर था लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। यदि सरकार की मदद से पीड़ित के मकान की मरम्मत हो जाती तो यह हादसा नहीं होता।

रिपोर्टः आशीष, संवाददाता, नालंदा, बिहार

ये भी पढ़ें: डेंगू की दस्तक हो सकती है घातक, जानें सावधानी और हेल्दी डाइट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें