Advertisement

Delhi News: परिजनों को मिलेगा 15 लाख रुपये का मुआवजा, DMRC ने लिया फैसला, स्टेशन पर महिला की मौत से जुड़ा है मामला

Delhi News death at indralok metro station dmrc will giv 15 lakh compensation news in hindi
Share

Delhi News:

Advertisement

अभी हाल ही में दिल्ली(Delhi News) इंदरलोक मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो में साड़ी फस जाने के कारण महिला की मौत का मामला सामने आया था। वहीं अब इस मामले को लेकर महिला के परिजन को दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) 15 लाख रुपये का मुआवजा देगा। इस बात की पुष्टि अधिकारियों द्वारा की गई है।

Advertisement

 दोनों बच्चे नाबालिग हैं

बता दें कि इस घटना में जिस महिला की जान चली गई। उसके दोनों ही बच्चे नाबालिग हैं। हालांकि फिलहाल इस मामले में मेट्रो द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है। इस संबंध में अधिकारियों द्वारा एक बयान जारी किया गया है। जिसमें यह कहा गया है कि  मेट्रो रेलवे (दावे की प्रक्रिया) नियम, 2017 के प्रावधानों के अनुसार, मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। बयान में कहा गया है, ‘‘इसके अलावा मृतका के बच्चों को मानवीय सहायता के रूप में 10 लाख रुपये की अतिरिक्त राशि भी प्रदान की जाएगी। चूंकि दोनों बच्चे नाबालिग हैं, इसलिए कानूनी उत्तराधिकारी को राशि सौंपने के लिए डीएमआरसी कानूनी तौर-तरीकों पर गौर कर रहा है।’’ 

शिक्षा को करेगा सुनिश्चित

मानविय सहायता की ओर से मृतक के परिजनों को 15 लाख रुपये तक की राशि दी जा रही है। वहीं ऐसे में दोनो बच्चों की शिक्षा को लेकर सवाल सामने आता है। बता दें कि इस मामले में दोनो बच्चों की शिक्षा भी डीएमआरसी सुनिश्चित किया है। इस संबंध में अधिकारियों द्वारा टीम भी गठित की गई है। इसी टीम द्वारा आवश्यकता से संबंधित सामान का ख्याल रखा जाना हैं।

यह भी पढ़े: https://hindikhabar.com/politics/parliament-security-breach-drag-caste-into-every-issue-said-by-congress-chairman-mallikarjun-kharge-in-hindi/

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *