Advertisement

Delhi-NCR में गर्मी से राहत का शुक्रवार, शनिवार और रविवार को ऐसा रहेगा मौसम का हाल, जानें…

Weather Update News

सांकेतिक चित्र

Share
Advertisement

Weather Update News: शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर के लोगों ने राहत महसूस की. हालांकि गुरुवार से ही लू का प्रकोप कम हो गया था लेकिन शुक्रवार को आसमान पर बादल छाए और कुछ जगह हल्की बारिश भी हुई. वहीं ठंडी हवाओं ने भी लोगों को राहत दी.

Advertisement

दोपहर में कई इलाकों में बारिश हुई. इसके बाद ठंडी हवाएं चलने से मौसम सुहाना हो गया. लोग सड़कों पर चहलकदमी करते भी नजर आए. आसमान पर बादल छाए रहे. जिससे तेज धूप के प्रकोप से भी लोगों को निजात मिली. गुरुग्राम और नोएडा में भी मौसम में बदलाव देखा गया.

गुरुवार को न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस रहा. इस संबंध में मौसम विभाग ने पहले ही बताया था कि शुक्रवार दिल्ली एनसीआर में मौसम में बदलाव आएगा और कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है.

पिछले कई दिनों से तपते जमीं और प्रहार करते लू के थपेड़ों से लोग परेशान हो रहे थे. अस्पतालों में भी हीट स्ट्रोक और लू लगने के मामले बढ़ रहे थे. लोग उल्टी, दस्त और बुखार की समस्या से पीड़ित थे. ऐसे में मौसम का यह बदलाव राहत देने वाला है.

वहीं शनिवार और रविवार को भी मौसम में राहत के संकेत हैं. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश भी हो सकती है. शुक्रवार को दिल्ली का AQI भी 157 रहा. जो कि मध्यम श्रेणी का है.

यह भी पढ़ें: ग्रेनाइट कारोबारी के बेटे ने रची खुद के ही अपहरण की झूठी साजिश, ऐसे खुला राज…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *