लू के थपेड़ों और आसमान से बरसती आग से बिहारवासी हलकान, 59 लोगों की जा चुकी जान

Deaths due to Heat Wave
Deaths due to Heat Wave: बिहार में गर्मी का सितम जारी है. आसमान से बरसती आग से आम जनमानस और पशु पक्षी सभी परेशान है. बताया जा रहा है लू और गर्मी के कारण पूरे प्रदेश में 59 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं अस्पतालों में डिहाइड्रेशन और लू लगने से पीड़ित मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. दो दिन पूर्व भी एक में कई विद्यार्थियों के गर्मी के चलते बेहोश होने की ख़बर आई थी. इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने प्रदेश के स्कूल और कोचिंग संस्थानों को आठ जून तक बंद करा दिया था. हालांकि काफी दिनों के बाद आज थोड़ी राहत है.
बिहार में आसमान से आग बरस रही है। आलम यह है कि सुबह 9 बजे का तापमान 40 डिग्री पहुंच रहा है। झुलसाने वाली गर्म हवा के थपेड़ों से भी आम-खास सब हलकान हैं। ऐसे में गर्मी की वजह से राज्य में गुरुवार को 59 लोगों की मौत हुई। इनमें पटना के 11 शामिल हैं। औरंगाबाद में 15, भोजपुर में 10, रोहतास में आठ, कैमूर में पांच, गया में चार, मुजफ्फरपुर में दो, बेगूसराय, बरबीघा, जमुई और सारण में एक –एक व्यक्ति की जान गई। इससे पहले बुधवार को भी लू से आठ लोगों की मौत हुई थी।
मिली जानकारी के अनुसार, पटना जिले के अलग-अलग जगहों पर लू लगने से एक मतदानकर्मी, दो महिला समेत 11 लोगों की मौत हो गई। गुरुवार की शाम चार बजे दीघा इलाके में एक 65 साल की महिला की जान चली गई। सुबह के वक्त बुद्धा कॉलोनी थानांतर्गत जेपी सेतु पर एक हाइवा चालक ने दम तोड़ दिया।
पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र में चुनाव कार्य में लगे मतदानकर्मी सुनील कुमार की मौत हो गई है। राज्य बीमा निगम का कर्मचारी सुनील पटना के रहने वाले थे। मसौढ़ी के एसडीओ अमित कुमार पटेल ने बताया कि मतदान सामग्री लेकर वह पोलिंग पार्टी के साथ निकले थे। बाहर निकलने पर लू की चपेट में आने पर अचानक तबियत बिगड़ी। उन्हें मसौढ़ी के निजी अस्पताल में इलाज के बाद पटना एम्स ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उधर, चुनाव ड्यूटी करने आए सात होमगार्ड जवानों की तबीयत लू लगने से बिगड़ गई। सभी को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। इधर, सुबह में बहादुपुर धनुष सेतु पर तैनात यातायात पुलिस का सिपाही बेहोश हो गया। अस्पताल में इलाज के बाद उसकी हालत सामान्य हुई। यातायात संचालन में तैनात एक और जवान की तबीयत खराब हो गई।
रिपोर्टः संजीव राय, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें: उत्तरप्रदेश के ‘कप्तान’ योगी आदित्यनाथ ने लगाया चुनाव प्रचार का ‘दोहरा शतक’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप