Biharराज्यशिक्षा

खुशखबरीः बिहार में शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण की तारीखों का ऐलान

Bihar Teacher Recruitment: प्रदेश सरकार ने रोजगार क्षेत्र में अपना वादा पूरा करने की ओर एक कदम और बढ़ा दिया है। अब शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण का इंतजार कर रहे आवेदकों का इंतजार खत्म हो गया है। बीपीएससी चेयरमैन की ओर से इस संबंध में घोषणा की गई है। चेयरमैन ने इस संबंध में अधिसूचना से संबंधित जानकारी प्रेसवार्ता द्वारा साझा की है।

Bihar Teacher Recruitment: बीपीएससी चेयरमैन ने प्रेसवार्ता में दी जानकारी

बीपीएससी चेयरमैन अतुल प्रसाद ने पत्रकार वार्ता में बताया कि दूसरे चरण के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 नवंबर से भरे जाएंगे। इसकी परीक्षा 7,8,9,10 दिसंबर को एक होगी। इसमें एक ही पाली में भाषा, विषय और सामान्य अध्ययन की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें भाषा का पेपर 30 अंक, सामान्य अध्ययन का पेपर 40 अंक और विषय का पेपर 80 अंक का होगा।

Bihar Teacher Recruitment: कैसे और कब करें ऑनलाइन आवेदन

निबंधन एवम् भुगतान प्रारंभ करने की तिथि- 5 नवंबर-2023 से 14 नवंबर-2023

लेट फीस के साथ निबंधन और भुगतान की अंतिम तिथि- 17 नवंबर-2023

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभ तिथि- 10 नवंबर-2023

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 25 नवंबर-2023

मध्य विद्यालय, अध्यापक (कक्षा 6 से 8)16410 पद
माध्यमिक विद्यालय, अध्यापक(कक्षा 9 से 10) 18877 पद
माध्यमिक विद्यालय में विशेष विद्यालय, अध्यापक 270 पद
उच्च माध्यमिक विद्यालय, अध्यापक (कक्षा 11 से 12)18577 पद
प्रारंभिक शिक्षक (प्रशिक्षित) (वर्ग 6 से 8)234 पद
माध्यमिक शिक्षक (स्नातक प्रशिक्षित) (TGT) (कक्षा 9-10) 248 पद
उच्च माध्यमिक शिक्षक (स्नातकोत्तर प्रशिक्षित) (PGT) (कक्षा 11-12) 403 पद
प्रधानाध्यापक31 पद

Bihar Teacher Recruitment: अभ्यर्थियों को था बेसब्री से इंतजार

ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में दस लाख रोजगार देने की बात दोहराई थी। तभी से अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण के इंतजार में थे। अब बीपीएससी द्वारा इस संबंध में जानकारी देकर अभ्यर्थियों के इंतजार की घड़ी को समाप्त कर दिया गया है।

Bihar Teacher Recruitment: अपीयरिगं कैंडिडेट को नहीं मिलेगा मौका

बीपीएससी शिक्षक भर्ती चरण-2 के परीक्षा नियंत्रक सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि इस बार तीन चरणों में आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। किसी भी योग्यता व अर्हता के लिए अपीयरिंग कैंडिडेट को मौका नहीं मिलेगा। प्रमाण पत्र अपलोड करने का पर्याप्त अवसर दिया जाएगा।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: प्रदेश मंत्रियों का बीजेपी पर तंजः बोले, दो करोड़ रोजगार का वादा हमारा नहीं

Related Articles

Back to top button