Bihar: हैसियत भूल गए हैं गोपाल मंडल सरीखे लोग- कुंतल कृष्ण

Bihar Politics
Bihar Politics: जेडीयू विधायक गोपाल मंडल के पीएम मोदी को लेकर दिए गए विवाद पर भाजपा उग्र है। बीजेपी ने गोपाल मंडल के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है। बीजेपी नेता का कहना है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई और उनके साथ कुछ अप्रिय होता है तो उसकी जिम्मेदार बिहार पुलिस और बिहार के गृह मंत्री होंगे।
‘राजनैतिक भविष्य को लेकर बौखलाहट’
बिहार बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने गोपाल मंडल पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा, गोपाल मंडल सरीखे लोग अपनी हैसियत भूल गए। वो अपने राजनैतिक भविष्य को लेकर वौखलाहट में हैं। उनका राजनैतिक भविष्य अंधकार में है. चूकिं बिहार को माफिया राज और जंगल राज में धकेलने पर बिहार की जनता उनको माफ नहीं करने वाली है।
‘सूर्य पर थूकेंगे तो थूक उनके मुंह पर वापस आएगा’
उन्होंने आगे कहा, लेकिन बौखलाहट में वो सूर्य के ऊपर नहीं थूक सकते हैं। अगर थूकेंगे तो थूक उनके मुंह पर वापस आएगा। बिहार की पुलिस भारतीय न्याय सहिंता की विभिन्न धाराओं के तहत उन पर त्वरित कार्रवाई करे। वरना अगर कुछ अप्रिय होता है तो उसके लिए जिम्मेदार बिहार की पुलिस और बिहार के गृह मंत्री होंगे।
नरेंद्र मोदी को कहा था राक्षस का रूप
दरअसल गोपाल मंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर अभद्र टिप्पणी की है। उन्होंने कहा था, ‘नीतीश कुमार को संयोजक बनाने से काम नहीं चलेगा। उनको इंडी गठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री पद उम्मीदवार घोषित करना चाहिए। नहीं तो भाजपा जीत जाएगी। अगर भाजपा जीती तो वो हिंदुस्तान को बर्बाद कर देगी। वो जो प्रधानमंत्री हैं, हम उनका विरोध नहीं करते हैं, लेकिन उनका राक्षस का रूप है, किसी को भी डकार सकते हैं, ये अटल जी आडवाणी जी नहीं हैं न भाई’।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
ये भी पढ़ें: Bihar News: शेखपुरा में हुआ सड़क हादसा, घायल किशोर की मौत
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar