Patna: रेस लगाने के चक्कर में पकड़ ली मौत की राह, तीन ने गंवाई जान

Accident in Patna
Accident in Patna: पटना में हुए एक सड़क हादसे में तीन बाइक सवारों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो दोनों बाइक की स्पीड इतनी तेज थी एक्सीडेंट में दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए। लोगों ने बताया कि बाइक सवार रेस लगा रहे थे।
Accident in Patna: बेउर थाना क्षेत्र की घटना
घटना पटना के बेउर थाना क्षेत्र के 70 फीट स्थित नारायण चक की है। यहां सोमवार की शाम दो बाइक आपस में भिड़ गईं। इस दौरान हादसे में मौके पर ही तीन लोगों ने जान गंवा दी। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान इतवारपुर और नाथूपुर के युवकों के रूप में की गई है। मृतकों में नारायणचक निवासी राजू कुमार(25), इतवारपुर निवासी प्रिंस कुमार(19) एवं पैठणी नाथूपुर निवासी कुंदन कुमार(26) शामिल हैं।
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना पर बेउर और परसा बाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए फौरन ही अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे वाली जगह अफरातफरी रही। घटना की सूचना मृतकों और घायल के परिवारीजनों को भी दी गई। आसपास के अनुसार दोनों बाइकों की रफ्तार बहुत तेज थी।
ये भी पढ़ें: Bihar: हिट एंड रन कानून पर बोले जेडीयू सांसद, ‘देश के प्रधानमंत्री अनुभवी नहीं…’
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar