Advertisement

UP: ट्रक की टक्कर से बाइक में लगी आग, बाइक सवार जिंदा जला

Accident in Azamgarh

Accident in Azamgarh

Share
Advertisement

Accident in Azamgarh: आजमगढ़ में ट्रक की टक्कर से एक बाइक में आग लग गई. जब तक बाइक सवार बाइक से दूर हो पाता उससे पहले ही बाइक की आग ने सवार को भी अपनी चपेट में ले लिया. इस आग में झुलसकर बाइक सवार की मौत हो गई. वहीं बाइक भी जलकर खाक हो गई.

Advertisement

दरअसल आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के 197 प्वाइंट पर पवई थाना अंतर्गत रैदा गांव के पास आज दिन में बाइक की ट्रक से टक्कर हो जाने के बाद बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। गिरते ही बाइक में आग लग गई। बाइक में फंस जाने के कारण बाइक चालक भी बाइक के साथ ही गिरा। घटना में बाइक चालक बाइक की आग की चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलस गया.

स्थानीय लोगों में यह हादसा देख चीखपुकार मच गई. फौरन ही घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई. जब तक आग बुझाई गई तब तक देर हो चुकी थी. बाइक सवार ने आग में झुलसकर घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.

बताया गया कि आजमगढ़ से लखनऊ की तरफ बाइक चालक जा रहा था। जहां बाइक की रफ्तार तेज थी, वहीं अचानक से ट्रक के आने के चलते चालक बाइक पर नियंत्रण नहीं रख सका और हादसा हो गया। घटना के बाद पीछे से आ रहे पिकअप चालक ने ट्रक चालक को इसकी जानकारी दी। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई व पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

लोगों के अनुसार बाइक सवार आजमगढ़ से लखनऊ की तरफ जा रहा था। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर जिंदा जल रहे व्यक्ति और बाइक में लगी आग को बुझाया. तब तक देर हो चुकी थी। पुलिस जांच व कार्रवाई में जुटी है. वहीं जले हुए शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसपी ग्रामीण ने बताया कि मृत बाइक चालक की शिनाख्त की जा रही है। ट्रक को पकड़ने की कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्टःस्पर्श सिंह, संवाददाता, आजमगढ़, उत्तरप्रदेश

यह भी पढ़ें: CM योगी ने नरेंद्र मोदी को दी बधाई, मोदी ने उनकी पीठ थपथपाई

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें