
Jammu & Kashmir Alert: 15 अगस्त को भारत अपनी आजादी का 75वां वर्ष पूरा करने जा रहा है। इसी के तहत पूरे देश के अंदर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाया जा रहा है। इसी को देखते हुए पूरे देश में सुरक्षा को लेकर कई तरह की तैयारियां कि जा रही है। वहीं देश के अंदर किसी भी प्रकार कि कोई अप्रिय घटना घटित ना हो जाए इसको लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर है। बता दें सुरक्षा को देखते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सभी जिलों के एसएसपी को सतर्क रहने व नाकों पर चौकसी बढ़ाने का आदेश जारी किया है।
यह भी पढ़ें: CJI एनवी रमना ने केंद्र सरकार को जस्टिस यू यू ललित के नाम की सिफारिश भेजी, ललित होंगे देश के अगले मुख्य न्यायाधीश
सूत्रों के अनुसार रामबन, किश्तवाड़ और डोडा जिले में आतंकी हमले की ज्यादा आशंका है। इसी को देखते हुए बुधवार से किश्तवाड़ में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वहीं गुरुवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक किश्तवाड़ पहुंचे हुए हैं। बता दें जिले के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक भी की जा रही है। हिमाचल प्रदेश और कश्मीर से सटे किश्तवाड़ जिले के इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट पर चलाया गया अभियान
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट पर सुरक्षाबलों ने बुधवार को शहर में तलाशी अभियान चलाया। इसी के साथ बस स्टैंड और साथ सटे क्षेत्रों को भी खंगाला गया है। हर आने-जाने वाले की तलाशी के साथ ही वहां खड़े वाहनों की भी जांच की जा रही है। वहीं बुधवार देर रात को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के अलोचीबाग इलाके में आतंकवादियों ने पुलिस की गाड़ी पर निशाना बनाते हुए फायरिंग कर दी और फिर फरार हो गए। इसी के साथ राहत की बात यह थी कि किसी भी पुलिसकर्मी को चोट नहीं आई।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में महसूस किए गए भूकंप के झटके, एक महीने में तीसरी बार कांपी छत्तीसगढ़ की धरती