“महाकुंभ का प्रशासन और प्रबंधन तत्काल सेना को सौंप देना चाहिए…” महाकुंभ में हुई भगदड़ पर बोले अखिलेश यादव

Mahakumbh 2025 :

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में मची भगदड़ पर अखिलेश यादव ने जताया दुख, कहा- घायलों को तुरंत चिकित्सा व्यवस्था दी जाए

Share

Stampede in Mahakumbh : प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेले में मचे भगदड़ को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा महाकुंभ में अव्यवस्थाजन्य हादसे में श्रद्धालुओं के हताहत होने का समाचार बेहद दुखद है। श्रद्धांजलि! हमारी सरकार से अपील है कि: – गंभीर रूप से घायलों को एअर एंबुलेंस की मदद से निकटतम सर्वश्रेष्ठ हॉस्पिटलों तक पहुंचाकर तुरंत चिकित्सा व्यवस्था की जाए।

अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर किया पोस्ट

बता दें कि अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर एक पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि यह घटना बेहद दुखद है। हमारी सरकार से अपील है कि घायलों को तुरंत चिकित्सा व्यवस्था दी जाए, और मृतकों के शवों को चिन्हित करके उनके परिजनों को सौंपने और उन्हें उनके निवास स्थान तक भेजने का प्रबंध किया जाए।

हैलिकॉप्टर का किया जाए सदुपयोग

⁠सपा प्रमुख ने कहा, जो लोग बिछड़ गये हैं, उन्हें मिलाने के लिए त्वरित प्रयास किये जाएं, और हैलीकाप्टर का सदुपयोग करते हुए निगरानी बढ़ाई जाए। अखिलेश यादव ने कहा कि सतयुग से चली आ रही ‘शाही स्नान’ की अखण्ड-अमृत परंपरा को निरंतर रखते हुए, राहत कार्यों के समानांतर सुरक्षित प्रबंधन के बीच ‘मौनी अमावस्या के शाही स्नान’ को संपन्न कराने की व्यवस्था की जाए।

अखिलेश यादव ने श्रद्धालुओं से की अपील

अखिलेश यादव ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि वो इस कठिन समय में संयम और धैर्य से काम लें और शांतिपूर्वक अपनी तीर्थयात्रा संपन्न करें। उन्होंने कहा, सरकार आज की घटना से सबक लेते हुए श्रद्धालुओं के रुकने, ठहरने, भोजन-पानी व अन्य सुविधाओं के लिए अतिरिक्त प्रबंध करे। साथ ही अखिलेश ने हादसे में आहत हुए सभी लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की।

महाकुंभ का प्रशासन और प्रबंधन सेना को सौंप देना चाहिए

उन्होंने कहा कि महाकुंभ में आए संत समाज और श्रद्धालुओं में व्यवस्था के प्रति पुनर्विश्वास जगाने के लिए ये आवश्यक है कि उत्तर प्रदेश शासन-प्रशासन के स्थान पर महाकुंभ का प्रशासन और प्रबंधन तत्काल सेना को सौंप देना चाहिए।

अखिलेश यादव ने योगी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘विश्वस्तरीय व्यवस्था’ करने का प्रचार करते हुए दावों की सच्चाई अब जब सबके सामने आ गयी है, तो जो लोग इसका दावा और मिथ्या प्रचार कर रहे थे, उन्हें इस हादसे में हत हुए लोगों की नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए अपना पद त्याग देना चाहिए।

यह भी पढ़ें : मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में मची भगदड़, लगभग 10 लोगों की मौत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप