
Stampede in MahaKumbh : प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेले में हुई भगदड़ की घटना पर सीएम योगी ने कहा कि संगम नोज, अखाड़ा मार्ग और नाम वासुकी मार्ग पर फिलहाल भारी दबाव है। लेकिन स्थिति नियंत्रण में है। इस समय प्रयागराज में 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु मौजूद है।
सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ कि बैठक
सीएम योगी ने महाकुंभ में मची भगदड़ पर उच्च अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद बताया कि यह घटना रात एक से दो बजे के बीच हुई, जब श्रद्धालुओं ने बैरिकेड्स को फांदकर आने की कोशिश की। इस दौरान कुछ श्रद्धालु घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल भेजकर इलाज कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सोमवार को साढ़े पांच करोड़ श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में स्नान किया था, और संगम नोज पर लगातार दबाव बना हुआ है। हालांकि, प्रशासन मौके पर सक्रिय है और स्थिति पर नजर बनाए रखी जा रही है।
पीएम से चार बार बात हुई
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चार बार बातचीत हुई है और उन्होंने स्थिति का जायजा लिया। गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी हालात पर नजर रखी है।
सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और संयम से काम लें। उन्होंने कहा, “यह आयोजन सभी का है और प्रशासन श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर है। अगर कोई अफवाह फैलाने की कोशिश करेगा, तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।”
संगम नोज पर स्नान करना जरूरी नहीं
उन्होंने यह भी कहा कि संगम नोज पर स्नान करना जरूरी नहीं है। श्रद्धालु जहां हैं, वहीं स्नान करें और संगम नोज की ओर जाने से बचें। स्नान के बाद अखाड़ों का स्नान होगा और जैसे ही भीड़ कम होगी, संत भी स्नान करेंगे। पूरे कुंभ क्षेत्र में पर्याप्त स्नान घाट बनाए गए हैं, इसलिए श्रद्धालुओं को कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं है।
इसके अलावा, रेलवे ने श्रद्धालुओं के लिए प्रयागराज के विभिन्न स्टेशनों से विशेष ट्रेनें चलाने की व्यवस्था की है, ताकि वे सुरक्षित रूप से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।
यह भी पढ़ें : महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद सीएम योगी की हाईलेवल मीटिंग, DGP समेत तमाम बड़े अधिकारी रहे उपस्थित
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप