महाकुंभ में मची भगदड़ पर सीएम योगी ने की श्रद्धालुओं से अपील, कहा- किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें

Mahakumbh 2025 :

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में मची भगदड़ पर सीएम योगी ने की श्रद्धालुओं से अपील, कहा- किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें

Share

Stampede in Mahakumbh : प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक महत्वपूर्ण अपील की है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें।

सीएम योगी ने कहा कि मां गंगा के हर घाट को स्नान के लिए व्यवस्थित किया गया है, इसलिए श्रद्धालु जिस घाट के समीप हैं, वहीं स्नान करें और संगम की ओर जाने का प्रयास न करें। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं, ताकि स्नान का यह पावन अवसर सुगम और सुरक्षित तरीके से पूरा हो सके।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की श्रद्धालुओं से अपील –

मां गंगा के जिस घाट के जो समीप है, वहीं स्नान करें, संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें। प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करें, व्यवस्था बनाने में सहयोग करें। किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।

बता दें कि प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है, जिसको लेकर सुरक्षा और यातायात प्रबंधन पर नजर रखी जा रही है। प्रशासन ने अलग-अलग घाटों को स्नान के लिए तैयार किया है, जहां श्रद्धालु आसानी से स्नान कर सकते हैं। सीएम योगी ने अपील की है कि श्रद्धालु प्रशासन का सहयोग करें और स्नान व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में मदद करें।

यह भी पढ़ें : यमुना में बढ़ा अमोनिया स्तर, सीएम आतिशी ने चुनाव आयोग से पानी के मुद्दे पर की चर्चा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप