महाकुंभ में भगदड़ के बाद मायावती, केजरीवाल, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई नेताओं ने दी प्रतिक्रिया

MahaKumbh 2025 : महाकुंभ में भगदड़ के बाद मायावती, केजरीवाल, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई नेताओं ने दी प्रतिक्रिया
Stampede in Mahakumbh : प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेले मची भगदड़ के बीच योगी सरकार के मंत्री ओपी राजभर ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें, सरकार हर चीज से मुस्तैद है, हर व्यवस्था को पालन करने के लिए, सभी लोग चाहते हैं शांति व्यवस्था से आए, जहां जगह मिले वही स्नान करें प्रशाशन की बात माने, इतनी बड़ी संख्या में लोग आए हैं, हम सब की जिम्मेदारी है लोग स्नान कर के घर जाए, विपक्ष ने मन बना लिया है हम विरोध ही करेंगे, तो वो कर रहे हैं, राजभर ने कहा कि सीएम योगी खुद घटना की मॉनेटरिंग कर रहे हैं।
अरविंद केजरीवाल ने दी प्रतिक्रिया
महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवल ने कहा कि यह घटना बेहद दुखद है। इस हादसे में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। ईश्वर उनके परिवारों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति दें। सभी श्रद्धालुओं से विनम्र अपील है कि धैर्य बनाए रखें और सावधानी बरतें। प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और एक-दूसरे की सुरक्षा का ध्यान रखें।
कांग्रेस चीफ ने योगी सरकार पर उठाए सवाल
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने महाकुंभ में भगदड़ पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा, महाकुंभ के दौरान, तीर्थराज संगम के तट पर हुई भगदड़ से कई लोगों की जान गई है और अनेकों लोगों के घायल होने का समाचार बेहद हृदयविदारक है। श्रद्धालुओं के परिजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं और घायलों की शीघ्रातिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ की हम कामना करते हैं।
खड़गे ने योगी सरकार व बीजेपी पर साधा निशाना
खड़गे ने योगी सरकार व बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, आधी अधूरी व्यवस्था, वीआईपी मूवमेंट, प्रबंधन से ज्यादा स्व प्रचार पर ध्यान देना और बदइंतजामी इसके के लिए जिम्मेदार है। हज़ारों करोड़ रुपए खर्च करने के बावजूद ऐसी व्यवस्था होना निंदनीय है। अभी कई महत्वपूर्ण शाही स्नान बचे हैं, तो केंद्र और राज्य सरकारों को अब चेत जाना चाहिए, और व्यवस्था को सुधारना चाहिए ताकि आगे ऐसी अप्रिय घटनाएँ न हों। श्रद्धालुओं के ठहरने, भोजन, प्राथमिक चिकित्सा व मूवमेंट आदि की व्यवस्था में विस्तार करना चाहिए और वीआईपी मूवमेंट पर लगाम लगानी चाहिए। यही हमारे साधु संत भी चाहते हैं। कांग्रेस के हमारे कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि पीड़ितों को हर संभव मदद करें।
मायावती ने जताया दुख
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, प्रयागराज की संगम स्थली पर, महाकुम्भ में हुई भगदड़ में, जिन भी श्रद्धालुओं ने अपनी जान गवाई है व घायल हुये है। यह घटना अति-दुःखद व चिन्तनीय। ऐसे समय में कुदरत पीडि़तों कोे इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे, पार्टी की यही कामना।
यह भी पढ़ें : महाकुंभ में मची भगदड़ पर सीएम योगी ने की श्रद्धालुओं से अपील, कहा- किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप