KKR vs SRH: कोलकाता और हैदराबाद के बीच भिड़ंत, जानिए हेड टू हेड के आंकड़े

Share

आईपीएल में आज (4 मई) को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। यह मुकाबला हैदराबाद के होग्राउंड पर शाम 7.30 बजे शुरू होगा।

आपको बता दें कि आईपीएल के सीजन 16 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अब तक अपने 9 मैच खेल चुकी हैं, जिसमें से टीम ने केवल 3 मैच जीते हैं और 6 मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा है। वहीं अगर बात की जाए सनराइजर्स हैदराबाद तो हैदराबाद की टीम आईपीएल के इस सीजन में अब तक अपने 8 मैच खेल चुकी है, जिनमें से टीम को 3 मैचों में जीत मिली है और 5 मैचों में शिक्सत मिली है।

अंक तालिका में भी दोनों टीमों के पास बराबर प्वाइंटस हैं। कोलकाता की टीम 6 प्वाइंटस के साथ आईपीएल की अंक तालिका में आठवें स्थान पर है। वहीं दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 6 प्वाइंटस के साथ अंक तालिका में नौवें स्थान पर है।

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड के आंकड़े

अगर दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड के आंकड़े की बात की जाए तो हेड टू हेड में कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा भारी रहा है। बता दें कि अब तक दोनों टीमें 24 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इस दौरान कोलकाता की टीम ने 15 मैच जीते हैं और हैदराबाद की टीम ने केवल 9 मैच ही जीते हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

हैदराबाद की टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), एनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रूक, अब्दुल समद, मयंक मार्कंडे, भुवनेश्नर कुमार, अकील हुसैन, उमरान मलिक।

कोलकाता की टीम: नीतिश राणा (कप्तान), नारायण जगदीशन (विकेटकीपर), रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, डेविड विसे, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय, सुयश शर्मा।

ये भी पढ़ें: खड़गे के बेटे को चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, PM मोदी पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी