
आईपीएल के हर सीजन में महेंद्र सिंह धोनी का क्रेज देखते ही बनता है, इस सीजन धोनी जिस भी मैदान पर खेलने जा रहे हैं पूरा स्टेडियम सिर्फ पीली जर्सी में ही दिखाई दे रहे है. ऐसा ही एक घटना 3 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में देखने को मिला. इस मैच में सभी फैंस धोनी को बल्लेबाजी करते देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन बारिश ने विलेन बनकर सभी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. और बारिश की वजह से एक ही पारी हो पाई।
लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी के जब 19.2 ओवर का मैच ही हो सका और बाद में मैच को रद्द को करने का फैसला किया गया. फैंस धोनी की एक झलक पाने के लिए तेज बारिश के बीच में चेन्नई टीम बस के पास भीड़ लगाकर खड़े हो गए.
तेज बारिश के दौरान भी फैंस का धोनी की एक झलक पाने का क्रेज का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है. इस पूरे सीजन अभी तक धोनी का हर स्टेडियम में कुछ ऐसा ही क्रेज देखने को मिला है, जहां होम टीम से ज्यादा धोनी को सपोर्ट करते हुए फैंस दिखाई दे रहे हैं ।