Haryana News : हरियाणा के नूंह जिले के पुनहाना उपमंडल में रहने वाली मेवाती सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हंसीरा उर्फ हंसी खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उन पर दलित समाज के खिलाफ अभद्र और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था.
बताया जा रहा है कि फेसबुक पर वायरल एक वीडियो में हंसीरा पेट्रोल पंप पर अपनी गाड़ी में बैठी दिखीं. इस दौरान वह सीएनजी की लंबी कतार को लेकर दलित समुदाय की तुलना आपत्तिजनक और अश्लील शब्दों में करती नजर आईं. वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिससे दलित समाज की भावनाएं आहत हुईं.
पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेजा
पीड़ित युवक ने पुनहाना सीटी थाना में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत मिलते ही पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. जांच के दौरान आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार आरोपी इनफ्लुएंसर हंसीरा उर्फ हंसी खान सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय है और उसके यूट्यूब, फेसबुक व इंस्टाग्राम पर एक लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी से पोस्ट करें और किसी भी समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल न करें. मामले की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें- I-PAC Raid पर ममता बनर्जी का गुस्सा, शाह को कहा शरारती और घटिया होम मिनिस्टर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप









