यात्रियों की हो गई हालत खराब, जब ट्रेन के AC कोच में लहराता दिखा एक लंबा सांप

Snake in train coach
Share

Snake in train coach : लंबा सफर और उसमें भी ट्रेन का एसी कोच. आपके मन में क्या ख्याल आएगा. जाहिर है कि आप जब नींद न आए तो इस आरामदायक सफर में साथियों के साथ बतियाना या बाहर के सुंदर नजारे देखना पसंद करेंगे. या हो सकता है कि आप अपने कान में ईयर फोन लगा कर कोई वीडियो देखें या गाने सुनें. नींद आने पर चादर तान के आराम से सो जाएं. खैर यह तो हो गई एक आम यात्रा की बात.

सोचकर ही सहम जाएंगे आप

अब ये सोचिए कि क्या हो कि जब आपके एसी कोच में अचानक एक लंबा सांप निकल आए तो… वो कोच की ऊपरी वर्थ पर आपको अचानक लहराता हुआ नजर आए. सोचकर ही रौंगटे खड़े हो गए न… लेकिन ऐसा सच में हुआ और वो भी गरीबरथ एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में.

गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन की घटना

दरअसल यह घटना जबलपुर से मुंबई की ओर जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में घटी. इस ट्रेन के एसी कोच में एक जहरीला सांप अचानक बर्थ पर लहराने लगा, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। घटना के समय ट्रेन कसारा रेलवे स्टेशन के पास थी, और जब यात्रियों ने सांप को देखा, तो वे घबराकर चीखने लगे।

शाम लगभग पौने आठ पर चलती ट्रेन में आया नजर

घटना 12187 गरीब रथ एक्सप्रेस की है, जो शाम 7:50 बजे जबलपुर के मुख्य स्टेशन से रवाना हुई थी। जैसे ही ट्रेन भुसावल और कसारा स्टेशन के बीच पहुंची, कोच नंबर G3 में लगभग 5 फीट लंबा सांप दिखाई दिया। सांप पहले सीटों के नीचे छिपा हुआ था, जिससे यात्रियों को पहले उसका पता नहीं चला। एक यात्री की सजगता से सांप का पता चलने के बाद, बाकी यात्री भी चिंतित हो गए और तुरंत ट्रेन स्टाफ को सूचित किया।

ट्रेन को रोका गया

इस घटना ने यात्रियों के बीच डर का माहौल बना दिया। ट्रेन को कुछ समय के लिए रोका गया, और रेलवे कर्मचारियों को स्थिति की जानकारी दी गई। ट्रेन के स्टाफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की और यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखा। अधिकारियों ने भी इस घटना को गंभीरता से लिया और जांच के आदेश दिए।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

पश्चिम मध्य रेल जोन के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने कहा कि इस तरह की घटनाएं भारतीय रेल में दुर्लभ होती हैं, लेकिन जब भी ऐसा होता है, यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि होती है। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से कोचों की जांच और सफाई की जाती है.

घटना के बाद, यात्रियों ने इस दृश्य का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें सांप बर्थ पर लटका हुआ दिखाई दे रहा है। अधिकारियों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि सांप ट्रेन में कैसे आया। यात्रियों की त्वरित प्रतिक्रिया ने किसी बड़े हादसे को टालने में मदद की, लेकिन इस घटना ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें : चेस ओलंपियाड में भारत ने महिला और पुरुष वर्ग में गोल्ड मेडल्स जीतकर रचा इतिहास

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप