ननद और भाभी के आपस में उमड़ेगा प्रेम, जल्द अपनाएं ये आसान से तरीके

Share

हमारे भारतीय समाज में ननद और भौजाई का रिस्ता बड़ा ही नाजुक रिश्ता माना जाता है। इस रिश्ते में प्रेम और नोंकझोंक  दोनों ही चींजे  आम बात होती है। आज हम आपको बताएंगे जिससे आपका रिश्ता बहुत ही खास हो जाए महज कुछ उपायों से ऐसा आसानी से संभव है। उन्हीं उपायों का जिक्र हम  करेंगे।

जरूरत होने पर करें कॉम्प्रोमाइज

रिश्ते में कई बार ऐसा हो सकता है जब आपको अपनी ननद की बात पसंद न आए, लेकिन आपको इसे प्रेम से स्वीकार कर लेना चाहिए। बातों को लंबा न खींचें ।

सलाह की करें मांग

अपने रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए आप जरूरत पड़ने पर उनकी सलाह लें। ऐसा करने पर आप उन्हें जरूरी महसूस करा रहे हैं। इसके अलावा वह आपको बेहतरीन टिप्स और सलाह दे सकती हैं। समस्या होने पर वह परिवार के दूसरे लोगों से निपटने में आपकी मदद कर सकती है।

किसी के साथ भी अच्छा बॉन्ड बनाने के लिए उसके साथ समय बिताना जरूरी होता है। ऐसे में ननद-भाभी के रिश्ते को अच्छा बनाने के लिए आप उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताएं। इसके लिए साथ में खाना पकाएं, शॉपिंग पर जाएं या फिर साथ में मूवी देखने जाएं।

तारीफ से कभी भी परहेज न करें। ऐसा करने पर आप सामने वाले को स्पेशल महसूस करा सकते हैं। तो, अपनी भाभी या ननद की तारीफ करें। हालांकि, बहुत ज्यादा तारीफ न करें क्योंकि फिर ये नकली लग सकता है।