Uttar Pradeshबड़ी ख़बर

Shrikant Tyagi News: भगोड़े श्रीकांत त्याग पर चला योगी सरकार का चाबुक, गृह विभाग से मांगी रिपोर्ट

नोएडा के भगोड़े गालीबाज श्रीकांत त्यागी Shrikant Tyagi के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त नजर आ रहे हैं। अब योगी सरकार (Yogi Government) का चाबुक उस पर चलने लग गया है। मुख्यमंत्री ने गृह विभाग को श्रीकांत त्यागी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के भी आदेश दिए हैं। फिलहाल श्रीकांत त्यागी अभी भी फरार चल रहा है। पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में जुटीं हैं। पुलिस ने श्रीकांत त्यागी पर 25 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा है।

किस आधार पर पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई- सीएम योगी

सीएम योगी ने पूरे प्रकरण में गृह विभाग से रिपोर्ट तालाब करते हुए कई बिंदुओं पर सवाल पूछा है. उन्होंने यह भी पूछा है कि श्रीकांत त्यागी को किस आधार पर पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाई गई थी।

दरअसल नोएडा सेक्टर-93 के ओमैक्स सोसायटी में महिला के साथ अभद्रता के बाद से ही फरार श्रीकांत त्यागी के मामले में पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस से त्यागी की पत्नी को फिर से हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने कहा कि अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी होगी। ह्यूमन और टेक्निकल इंटेलिजेंस से गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

वहीं पुलिस से बचने के लिए श्रीकांत हर जरूरी एहतियात बरत रहा है। श्रीकांत त्यागी ने रविवार रात के बाद से ना तो कोई कॉल की है न ही अपना मोबाइल ऑन किया है। पुलिस ने श्रीकांत त्यागी की कॉल डिटेल के आधार पर घटना के बाद संपर्क में आए करीबियों को रडार पर ले रही है। उत्तराखंड में ऋषिकेश में श्रीकांत त्यागी की लास्ट लोकेशन दिखी थी।

Related Articles

Back to top button