Shrikant Tyagi News: अवैध निर्माण पर 3 साल बाद जागा नोएडा प्रशासन, अब तक नही हुई श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी

Shrikant Tyagi News: नोएडा सेक्टर 93 के ग्रैंड ओमेक्स में श्रीकांत त्यागी के आवास पर 3 साल बाद अवैध निर्माण (Bulldozer Action) को तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है। मौके पर पुलिस भी मौजूद है। बता दें कि सेक्टर 93 बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में महिला से अभद्रता के मामले में केस दर्ज होने के बाद फरार चल रहे कथित बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी की तलाश के लिए कमिश्नरेट पुलिस का पूरा महकमा लगा हुआ है।
अवैध निर्माण पर 3 साल बाद जागा नोएडा प्रशासन
घटना के 3 दिन बाद भी नेता की भनक तक पुलिस को नहीं लग पाई है। पुलिस ने शनिवार को फरार नेता की पत्नी और उनके ड्राइवर, मैनेजर को हिरासत में लेकर करीब 6 घंटे तक पूछताछ की है, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली। पत्नी को अभी भी घर में हिरासत में रखा गया है। महिला के साथ अभद्रता करने वाले श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) के आवास में अवैध निर्माण पर 3 साल बाद नोएडा प्रशासन जागा है। नोएडा विकास प्राधिकरण (Noida Development Authority) की तरफ से तत्काल वहां बुलडोजर चला है। सोसाइटी के कॉमन एरिया और पार्किंग पर ये कार्रवाई की गई है।
Read Also:- Shrikant Tyagi Case: BJP नेता श्रीकांत त्यागी पर एक्शन, अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर
अब तक नही हुई श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी
वहीं पुलिस की टीम ने रविवार को आरोपी नेता श्रीकांत त्यागी के दिल्ली, नोएडा, लखनऊ स्थित कुल 15 ठिकानों पर छापामारी की। पुलिस की टीम श्रीकांत त्यागी के करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है। अब गालीबाज गुंडे श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) के खिलाफ योगी सरकार का बुलडोजर ऐक्शन (Bulldozer Action) शुरू हो गया है। रविवार रात में हुए बवाल के बाद सोमवार की सुबह ही बुलडोजर और साथ में हथौड़ा फावड़ा लिए हुए कर्मचारी भी पहुंचे। श्रीकांत त्यागी के अवैध अतिक्रमण को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई। बुलडोजर से आरोपी के अतिक्रमण को तोड़ा गया।