मध्यप्रदेश के रतलाम में चौंकाने वाली खबर, लड़के के चेहरे पर उगे बड़े-बड़े बाल, तस्वीरें वायरल

Lalit Patidar disease Werewolf Syndrome
Share

Lalit Patidar disease Werewolf Syndrome: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक लड़के की फोटो वायरल हो रही है. इस लड़के का नाम ललित पाटीदार है, जिसके चेहरे पर लंबे-लंबे बाल हैं. चेहरे पर बाल होने से कोई उसे जामवंत नाम से पुकार रहा है तो कोई बाल हनुमान नाम रख कर उसकी पूजा कर रहा है.

लेकिन आपको बता दें कि असल हकीकत ये है कि ललित एक गंभीर बीमारी से ग्रसित है, जिसका नाम वेयरवुल्फ सिंड्रोम है, इसी बीमारी के चलते उसके चेहरे पर लंबे-लंबे बाल उगते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो यह एक तरह की लाइलाज बीमारी है, जिसका इलाज नहीं है. जानिए वेयरवुल्फ सिंड्रोम क्या है, इसके कारण और इलाज क्या हो सकता है. जो भी इंसान वेयरवोल्फ सिंड्रोम नामक बीमारी से ग्रसित हो जाता है तो उसके शरीर के कई हिस्सों पर बाल उग जाते हैं.

वेयरवुल्फ सिंड्रोम को हाइपरट्रिचोसिस नाम से जाना जाता है। ये एक तरह की दुर्लभ बीमारी है, जो महिला-पुरुष दोनों को हो सकती है। इससे बालों की असामान्य ग्रोथ चेहरे और पूरे शरीर पर भी हो सकती है। इतना ही नहीं शरीर के कुछ हिस्सों में छोटे-छोटे पैच भी हो जाते हैं।