Shivraj Singh Chauhan भोपाल में बना ‘मामा का घर’, पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने दी जानकारी

'Mama's house' built in Bhopal, former CM Shivraj Singh gave information

'Mama's house' built in Bhopal, former CM Shivraj Singh gave information

Share

Shivraj Singh Chauhan मध्य प्रदेश में ‘मामा’ कहलाए जाने वाले पूर्व सीएम शिवराज (Shivraj Singh Chauhan) ने अपने आवास का नाम बदल दिया है। शिवराज सिंह चौहान ने अपने बंगले का नाम ‘मामा का घर’ रखा है। उन्होने ‘X’ पर एक भावुक पोस्ट भी शेयर किया।

“मेरे घर के दरवाजे सदैव आपके लिए खुले रहेंगे”


पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने बंगले की फोटो पोस्ट की है। इसके साथ ही उन्होने मध्य प्रदेश की जनता के लिए एक भावुक कर देने वाला नोट भी शेयर किया है। उन्होने लिखा है, “मेरे प्यारे बहनों-भाइयों और भांजे-भांजियों, आप सबसे मेरा रिश्ता प्रेम, विश्वास और अपनत्व का है। पता बदल गया है, लेकिन “मामा का घर” तो मामा का घर है। आपसे भैया और मामा की तरह ही जुड़ा रहूँगा। मेरे घर के दरवाजे सदैव आपके लिए खुले रहेंगे। आपको जब भी मेरी याद आये या मेरी जरूरत हो, नि:संकोच घर पधारिये आखिर यह आपके मामा और भैया का घर जो है।“

ये भी पढ़ें: Delhi-NCR: श्री राम के भक्तों में दिखा उत्साह, भगवा वस्त्र पहनकर पूर्वी दिल्ली में निकाली शोभा यात्रा…

मामा नाम से क्यों विख्यात है शिवराज सिंह चौहान?


बता दें कि पूर्व सीएम शिवराज पूरे एमपी में ‘मामा’ के नाम से ही जाने जाते हैं। वे सभी महिलाओं के बहना कहकर पुकारते हैं। और सभी बच्चों को भांजा-भांजी कहकर बुलाते है। शिवराज सिंह ने ही एमपी में ‘लाड़ली बहना’ योजना का शुभांरभ किया था, जिसका फल भाजपा को विधानसभा चुनाव में देखने को मिला। यही कारण है कि शिवराज सिंह चौहान पूरे प्रदेश में ‘मामा’ नाम से विख्यात हैं।

Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *