बीजेपी प्रवक्ता की आपत्तिजनक टिप्पणी पर भड़के अखिलेश यादव तो केजरीवाल बोले- बीजेपी प्रवक्ता ने जो बोला, वो…’

Shehzad Poonawalla Controversy

Shehzad Poonawalla Controversy

Share

Shehzad Poonawalla Controversy : अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा कि पूरे पूर्वांचली समाज के लिए बीजेपी के प्रवक्ता की तरफ से बोले गए अपमानजनक शब्द बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं।

दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला की विवादित टिप्पणी पर निशाना साधा है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी के प्रवक्ता ने जो बोला, वो बीजेपी की मानसिकता दिखता है। अरविंद केजरीवाल से पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने हमला बोला था। इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल ने शहजाद पूनावाला को घेरा।

अपमानजनक शब्द बेहद दुर्भाग्यपूर्ण

अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर लिखा, “अखिलेश जी, बीजेपी के प्रवक्ता ने जो बोला, वो बीजेपी की मानसिकता दिखता है। उनके नेता सुबह शाम केवल गालियां देने का काम करते हैं। कभी महिलाओं को गालियां देते हैं, कभी पूर्वांचली समाज को गाली देते हैं और जो जितनी बड़ी और गंदी गाली देता है, उसको उतना बड़ा पद मिलता है। पूरे पूर्वांचली समाज के लिए इनके द्वारा बोले गए ये अपमानजनक शब्द बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं इसका जवाब पूर्वांचली समाज बटन दबाकर देगा।

हमेशा नकारात्मक रही हैं

इससे पहले अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर पोस्ट किया था, “बीजेपी के एक राष्ट्रीय प्रवक्ता द्वारा एक राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल पर आम आदमी पार्टी, दिल्ली के एक निर्वाचित विधायक के उपनाम को बिगाड़कर, उस उपनाम के लिए अत्यंत आपत्तिजनक अपशब्द का इस्तेमाल करना दुर्भाग्यपूर्ण ही नहीं बल्कि घोर निंदनीय भी है। ये कथन बीजेपी की यूपी, बिहार और पूर्वांचलियों के प्रति उस संकीर्ण सोच को दर्शाता है, जो हमेशा नकारात्मक रही हैं।

इसे कभी भूलेंगे नहीं

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लिखा ये किसी माफी से खत्म होनेवाला मामला नहीं है. इस शब्द-बाण से अपमानित हुए पूर्वांचली, इसे कभी भूलेंगे नहीं। यूपी-बिहार कहे आज का, नहीं चाहिए बीजेपी!

इस मामले में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी की भी प्रतिक्रिया आई थी। सांसद मनोज तिवारी ने कहा था कि शहजाद पूनावाला को माफी मांगनी चाहिए और उम्मीद है पार्टी भी इसका जरूर संज्ञान लेगी। शहजाद पूनावाला ने एक टीवी टिबेट में ‘आप’ नेता ऋतुराज झा पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी उससे पहले दोनों के बीच जमकर बहस हुई थी और ऋतुराज झा ने कुछ ऐसे शब्द कहे थे, जिसपर शहजाद पूनावाला ने ये टिप्पणी की थी।

यह भी पढ़ें : सीएम नीतीश कुमार ने खगड़िया को दी 400 करोड़ की सौगात

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप