बड़ी ख़बरराष्ट्रीय

शशि थरूर ने इमरजेंसी को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- देश में आजादी को…

Shashi Tharoor : कांग्रेस नेता शशि थरूर ने आपातकाल की आलोचना करते हुए इसे भारत के इतिहास का एक काला अध्याय बताया है.

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है, जो उनकी पार्टी के कुछ नेताओं को अच्‍छा नहीं लगेगा. शशि थरूर ने आपातकाल की आलोचना करते हुए इसे भारत के इतिहास का एक काला अध्याय बताया है. उन्होंने कहा कि 1975 में सभी ने देखा कि कैसे देश में आजादी को कुचला गया.

आज का भारत उस दौर से अलग

लेकिन आज का भारत उस दौर से बहुत अलग है. यह पहली बार नहीं है कि शशि थरूर ने ऐसी बाते कहीं हैं इससे पहले भी वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की सराहना कर चुके हैं. ऑपरेशन सिंदूर के बाद, भारत के पक्ष को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर मजबूती से प्रस्तुत करने के लिए बनाई गई सांसदों की टीम में शशि थरूर भी शामिल थे और उन्होंने विदेशों में मोदी सरकार का खुलकर समर्थन किया था.

नसबंदी अभियान को एक कुख्यात उदाहरण माना जाता

शशि थरूर ने कहा कि इंदिरा गांधी के बेटे संजय गांधी द्वारा चलाए गए नसबंदी अभियान को एक कुख्यात उदाहरण माना जाता है. इस अभियान के दौरान गरीब और ग्रामीण क्षेत्रों में, तय किए गए लक्ष्यों को पूरा करने के लिए हिंसा और जबरदस्ती का सहारा लिया गया. नई दिल्ली जैसे शहरों में, झुग्गियों को बेरहमी से तोड़ा गया और इलाके खाली करवाए गए. जिससे हजारों लोग बेघर हो गए. उनके कल्याण पर ध्यान नहीं दिया गया.

यह भी पढ़ें : वडोदरा में मौत बनकर टूटा गंभीरा पुल! 9 की दर्दनाक मौत, पीएम मोदी ने किया मुआवज़े का ऐलान – उठे प्रशासन पर गंभीर सवाल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button