Uttar Pradeshबड़ी ख़बर

Shahjahanpur : जिला अस्पताल में गैस लीक की सूचना से मची अफरा-तफरी, एक की मौत, कई घायल

Shahjahanpur Hospital Gas Leak : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट में गैस लीक की सूचना से अफरा-तफरी मच गई। इस घटना के कारण अस्पताल में भगदड़ मची, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और जांच शुरू कर दी गई है।

इस घटना के कई वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें कुछ लोग जमीन पर पड़े हुए और उनके परिजन उनके साथ बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि शाहजहांपुर पुलिस ने एक्स (Twitter) पर पोस्ट कर कहा है कि इस प्रकरण में कोई जनहानि नहीं हुई है। फायर ब्रिगेड टीम द्वारा फागिंग कर राहत और बचाव कार्य किया गया है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर ने तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है और जांच जारी है।

आपातकालीन चिकित्सा अधिकारी डॉ. मेराज आलम ने बताया कि सांस लेने में दिक्कत महसूस होने पर ट्रॉमा सेंटर (शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज) को खाली करा दिया गया है। यह संदिग्ध गैस रिसाव माना जा रहा है, जिसके बारे में उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। दमकल गाड़ियां और अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें : हमें टीम इंडिया की तरह मिलकर काम करना चाहिए…’ नीति आयोग की बैठक में बोले पीएम मोदी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button