Uttar Pradesh

सपा में कई नेता शामिल, अखिलेश यादव ने किया स्वागत और दी धनतेरस-दीपावली की शुभकामनाएं

फटाफट पढ़ें

  • लखनऊ में सपा मुख्यालय पर कई नेता शामिल हुए
  • अखिलेश यादव ने नए नेताओं का स्वागत किया
  • सपा का लक्ष्य न्याय और सामाजिक समानता है
  • पीडीए जन चौपाल साइकिल यात्रा 43 गांवों में जारी
  • युवाओं से पार्टी से जुड़कर बदलाव की अपील

UP News : लखनऊ में शनिवार को समाजवादी पार्टी के मुख्यालय पर कई नेता सपा में शामिल हुए. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने नए नेताओं का पार्टी में स्वागत किया और सभी कार्यकताओं, समर्थकों तथा जनता को धनतेरस और दीपावली की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पीडीए के सामाजिक आंदोलन और बाबा साहब के विचारों से प्रेरित होकर लोग लगातार सपा से जुड़ रहे हैं. सपा का लक्ष्य केवल सत्ता हासिल करना नहीं, बल्कि न्याय और सामाजिक समानता स्थापित करना है.

सपा में कई दिग्गज नेता शामिल

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ में आज समाजवादी पार्टी में राजेंद्र प्रसाद कनौजिया, अमरपाल कन्नौज, विजय यादव डुमरियागंज से, देवेंद्र कुशवाहा, नदीम अशरफ, रणवीर सिंह गौतम, श्यामलाल बिंद गाजीपुर से शामिल हुए हैं. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इन सभी नेताओं के शामिल होने पर सभी का स्वागत किया. अखिलेश यादव ने कहा कि इनके आने से सपा को सामाजिक न्याय पर चलने में मजबूती मिलेगी.

युवाओं से पार्टी से जुड़ने की अपील

इसके साथ ही समाजवादी पार्टी की पीडीए जन चौपाल साइकिल यात्रा लगातार जारी है. पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से निकाली गई यह यात्रा अब तक 43 गांवों का दौरा कर चुकी है. जन चौपाल में युवा कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों को सपा की विचारधारा से जोड़ने का प्रयास कर रहे है. सपा नेताओं ने युवाओं से अपील की है कि आने वाला समय समाजवादी विचारधारा का है, इस लिए पार्टी से जुड़कर सामाजिक बदलाव की दिशा में योगदान दें. यात्रा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें : पंजाब में अब हरियाली और बिजली का कमाल: जानें कैसे निवेशक बनेंगे हरित ऊर्जा के हीरो

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button